भारतीय अर्थव्यवस्था में सुधार नजर आ रहा है। जीएसटी कलेक्शन लगातार दूसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा। वित्त मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 1,04,963 रुपये रहा। माल एवं सेवा कर (GST) संग्रह का आंकड़ा अक्टूबर में 1.05 लाख करोड़ रुपये रहा था है। फरवरी के बाद पहली बार जीएसटी संग्रह का आंकड़ा अक्टूबर में एक लाख करोड़ रुपये के पार गया और अब नवंबर में लगातार दूसरे महीने यह आंकड़ा एक लाख करोड़ से अधिक रहा। हालांकि, ये क्लेक्शन अक्टूबर की तुलना में कम हुआ है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक सीजीएसटी 19,189 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 25,540 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 51,992 करोड़ रुपये और उपकर 8,242 करोड़ रुपये रहा।
महीना जीएसटी संग्रह करोड़ रुपये में
जनवरी 1,10,000
फरवरी 1,05,366
मार्च 97,597
अप्रैल 32,294
मई 62,009
जून 90,917
जुलाई 87,422
अगस्त 86,449
सितंबर 95,480
अक्टूबर 1,05,155
नवंबर 1,04,963
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें