ED ने: यादव सिंह नोयडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर की लाखो की संपत्ति अटैच की

नोयडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर की कुर्क की गई प्रॉपर्टी में रिहायशी घर, एक कामर्शियल प्रॉपर्टी और कुछ खेती की जमीन शामिल

नई दिल्ली: 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोयडा अथॉरिटी के पूर्व चीफ इंजीनियर यादव सिंह और उसके परिवार की 89 लाख रुपये की कीमत की प्रॉपर्टी कुर्क (अटैच) की है. अटैच प्रॉपर्टी में रिहायशी घर, एक कामर्शियल प्रॉपर्टी और कुछ खेती की जमीन शामिल है.

प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई यादव सिंह और उसके परिवार के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दायर कर चुकी है. वहीं अब PMLA एक्ट के अंतर्गत ED उससे और परिवार से जुड़ी प्रॉपर्टी को कुर्क कर रही है.

इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने नोएडा के पूर्व मुख्य अभियंता यादव सिंह की 25.8 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी. इसके साथ ही ईडी ने विशेष अदालत में धनशोधन के एक मामले में यादव सिंह के खिलाफ आरोपत्र दायर किया था. प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा था कि आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज होने के बाद धनशोधन के मामले में उसने सिंह के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है.

ED ने कहा कि आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत 5.9 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई. अन्य मामले में 19.92 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई. बयान में कहा गया कि जांच के दौरान पाया गया कि सिंह की पत्नी कुसुमलता ने कथित तौर पर पीजीपी नाम का ट्रस्ट बनाया, जिससे कि अपराध की कार्यवाही को बेदाग रखा जा सके.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts