नई दिल्ली: ईडी से जुड़े सूत्रों के हवाला से यह जानकारी देते हुए बताया कि एक कंपनी के 5000 करोड़ रुपये बैंक लोन के फ्रॉड के केस में इनका नाम सामने आया है। मामले की जांच ईडी कर रही है। सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि मामले में जल्द ही तीनों से पूछताछ की जा सकती है। कंपनी का नाम संदेसारा ग्रुप ऑफ कंपनी बताया जा रहा है।
आपको बता दें कि 30 अगस्त को सीबीआई की दिल्ली यूनिट ने भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत तीन वरिष्ठ आयकर अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी जिसमें सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों से 5,383 करोड़ रुपये की धोखाधडी के मामले में गुजरात की स्टर्लिंग बायोटेक और संदेसारा संदेसारा ग्रुप ऑफ कंपनी से कथित तौर पर रिश्वत लेने का आरोप था।
उक्त कंपनियों के परिसर में मिली इस डायरी में गुजरात और दिल्ली के कई आयकर और पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं को किए जाने वाले भुगतान का ब्योरा भी शामिल है। मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है।