कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को देखते हुए ईद (Eid) के इस मौके पर लोगों को गले न मिलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुबारकबाद देने को कहा गया है.
Beautiful gesture on the eve of Eid by Sikh community.
Sanitized entire Jama Masjid in Delhi, yesterday.
Love this unity and respect between the communities.
This is what India stands for
Love you my sikh brothers#EidMubarak pic.twitter.com/t8NnbGVeRB— Shahab (@shahabandrabi) May 24, 2020
नई दिल्ली. रमज़ान उल मुबारक महीने का 30वां रोजा रविवार को रोजेदारों ने मुकम्मल किया. इसके साथ ही ईद के चांद का दीदार हो गया है. दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा कि ईद (Eid) का चांद दिख गया है और पूरे देश में 25 मई को ईद-उल-फित्र (Eid-Ul-Fitr) मनाई जाएगी. हालांकि केरल (Kerala) और जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में शनिवार को ही ईद के चांद का दीदार हो गया था, जिसके बाद यहां पर शनिवार को ही ईद मनाई गई.
ईद-उल-फित्र के साथ इस्लामिक कैलेंडर के शव्वाल महीने की शुरुआत होती है. ये इस्लामिक कैलेंडर का दसवां महीना होता है. ईद का दिन एकमात्र ऐसा दिन होता है जिस दिन रोज़ा नहीं रखा जाता. ईद के चांद का दीदार होने के बाद यानी शव्वाल का महीना शुरू होने के साथ ईद मनाई जाती है, इसलिए दुनियाभर में इसकी तारीख अलग-अलग होती है. बता दें कि सऊदी अरब, यूएई समेत तमाम खाड़ी देशों में 23 मई को ही ईद के चांद का दीदार हो गया था, जिसके बाद 24 मई को ईद मनाई गई थी. जबकि भारत में 24 मई को ईद का चांद दिखाई देने के बाद आज पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जाएगा.
इस बार पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है. इसी के कारण सभी धार्मिक स्थल भी बंद किए गए हैं ऐसे में लोगों से अपने घरों में ही नमाज अदा करने की अपील की जा रही है. तमाम धार्मिक नेताओं ने भी कोरोना के प्रकोप के कारण लोगों से अपने घरों में ही इबादत करने की अपील की है. इसके साथ ईद के इस मौके पर लोगों को गले न मिलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुबारकबाद देने को कहा गया है.
5 लोग ही मस्जिदों में अदा करेंगे ईद की नमाज़
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पहले से कमर कसी हुई है. महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग ईद के मौके पर जमात के साथ नमाज अदा नहीं करेंगे. केवल 5 लोग ही मस्जिदों और ईदगाह में नमाज अदा कर सकेंगे. मलिक ने कहा जिस तरह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शब-ए-बारात और शब-ए-कद्र के मौके पर खुद को संयमित रखा था उसी तरह उन्हें ईद पर भी अपने आपको घर में रहना होगा. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए घर पर ही रह कर नमाज अदा करें.
क्यों कहते हैं मीठी ईद
ईद-उल-फित्र को मीठी ईद भी कहते हैं, क्योंकि रोजों के बाद ईद-उल-फित्र पर जिस पहली चीज का सेवन किया जाता है, वह मीठी होनी चाहिए. वैसे मिठाइयों के लेन-देन, सेवइयों और शीर खुर्मा के कारण भी इसे मीठी ईद कहा जाता है.
#EidMubarak to all on #EidAlFitr
We request #MuslimTwitter to follow each other, Reply & Retweet everyones Tweets, We will be United to raise our Voice, you all should make at least 1000 Followers as soon as possible, So that our Voices can be heard
Follow4Follow #IndianMuslims pic.twitter.com/qOFlanpt9G
— We Indias Muslims (@WeIndiasMuslims) May 24, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें