ENG vs IND: तीसरे दिन का खेल खत्म, टीम इंडिया ने ली 257 रनों की बढ़त

इंडिया के पास 257 रनों की बढ़त हो गई है. इंग्लैंड की टीम से जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

नई दिल्ली:  टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले का आज तीसरा दिन खेला गया. टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में है. टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 45 ओवर में तीन विकेट के मुकसान पर 125 बना ली है. चेतेश्वर पुजारा 50 रन और ऋषभ पंत 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. अब टीम इंडिया के पास 257 रनों की बढ़त हो गई है. इंग्लैंड की टीम से जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट अपने नाम किया.

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 139 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. पुजारा ने जो रूट के पारी के 45वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लिया और निजी स्कोर 50 रन पहुंचाया. चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट में यह 33वां अर्धशतक है.

आपको बता दें कि इंग्लैंज की टीम 61.3 ओवर में बल्लेबाजी कर 284 रनो पर सिमट गई. मोहम्मद सिराज ने मैथ्यू पोट्स को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया. पोट्स 18 गेंदों पर 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 132 रन की बढ़त मिली.

बात करें टीम इंडिया के गेंदबाजों की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. इंग्लैंड की पहली पारी में कप्तान जसप्रीत बुमराह ने 19 ओवर की गेंदबाजी की 68 रन खर्च कर 3 विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद सिराज ने 11.3 ओवर की गेंदबाजी की 66 रन खर्च कर चार विकेट अपने नाम किया. मोहम्मद शमी ने 22 ओवर की गेंदबाजी की 78 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम करने का साथ ही इंग्लैंड की पहली पारी समाप्त कर दी.

https://twitter.com/BCCI/status/1543601130344591361

संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts