एटा: स्वीप के अन्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों,कर्मचारियों को किया सम्मानित

आईडिया टीवी न्यूज़ विनीत मिश्रा:-मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न

एटा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ एल0 वेंकटेश्वर लू की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में स्वीप योजनांतर्गत मतदाताओं की सहभागिता इत्यादि से संबंधित जनपद एटा एवं कासगंज जिले में की गई गतिविधियों की समीक्षा बैठक की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 में एटा एवं कासगंज दोनों जिलों में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से काफी अच्छा एवं सराहनीय कार्य रहा है, इसके लिए दोनों जिले अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण बधाई के पात्र है, दोनों जिलों में चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराया गया।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ एल0 वेंकटेश्वर लू ने कहा कि स्वीप के तहत किए गए कार्य को निरंतर जारी रखना है, समय-समय पर इसकी समीक्षा भी की जाए। आमजनमानस के प्रति प्रेम भाव के साथ कार्य किया जाए, प्रजातंत्र को मजबूत करने का हर संभव प्रयास होना चाहिए। आगामी समय में होने वाले पंचायत चुनाव के दौरान बड़ी जिम्मेदारी निभाने का मौका मिलेगा, इसके तहत जिले में नैतिक मतदान हेतु अधिक से अधिक जागरूकता लाई जाए। वोटर, मत को नैतिक बनाने का हरसंभव प्रयास किया जाए। अधिकारियों को चाहिए कि सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करते हुए निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करें, जनता की समस्याओं को निस्तारित करने का हर संभव प्रयास किया जाए।

जिलाधिकारी एटा आईपी पाण्डेय, कासगंज डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने दोनों जिलों में स्वीप के अंतर्गत कराये गए कार्यां के बारे मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ एल0 वेंकटेश्वर लू को अवगत कराया, जिसकी मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा काफी सराहना की गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू, डीएम एटा आईपी पाण्डेय, डीएम कासगंज चन्द्र प्रकाश सिंह आदि द्वारा कलक्ट्रेट प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर आयोजित बैठक के उपरान्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल0 वेंकटेश्वर लू द्वारा डीएम आईपी पाण्डेय, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एसडीएम पीएल मौर्य, नन्दलाल सिंह, अरूण कुमार, शिव सिंह, तहसीलदार आरके त्यागी, दुर्गेश कुमार यादव, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार, बीएसए संजय कुमार शुक्ल, प्रधानाचार्य विनीता तिवारी, डीपीओ सत्यप्रकाश पाण्डेय, प्राचार्य डायट मनोज कुमार गिरि, पूर्व सहायक निदेशक सूचना यतीश चन्द्र गुप्ता, मनोज कुमार, ईडीएम अविरल तिवारी, अनूप दुबे, संजय शर्मा, दयानन्द श्रीवास्तव, राकेश कुमार, यतीन्द्र यादव आदि को उत्कृष्ठ कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts