FCI SCAM: CBI की दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के 50 ठिकानों पर छापेमारी

नई दिल्ली:  केंद्रीय जांच एजेन्सी सीबीआई ने भारतीय खाद्य निगम (FCI) के हरियाणा, पंजाब और राजधानी दिल्ली के 50 ठिकानों पर दिनभर छापेमारी चलती रही. सीबीआई के मुताबिक इस छापे के दौरान कुल 60 लाख रुपये नकद भी बरामद हुए. सीबीआई ने भारतीय खाद्य निगम के डिप्टी जेनरल मैनेजर को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं. जानकारी के मुताबिक सीबीआई को लगातार एफसीआई में लगातार गड़बड़ी होने की जानकारी मिल रही थी जिसके बाद सीबीआई ने ये छापेमारी बुधवार को इन स्थानों पर की.

 

सीबीआई ने एफसीआई के अधिकारियों और आनाज के माफिया के साठगांठ के की लगातार सुचना और शिकायतें मिलने के बाद बुधवार को तीनों राज्य के 50 ठिकानों पर छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान सीबीआई ने उप प्रबंधक यानि डीजीएम को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया. वही समाचार एजेन्सी एनआई के मुताबिक सीबीआई ने छापेमारी में 60 लाख रुपये नकद भी बरामद किये हैं. सीबीआई ने जानकारी देते हुए कहा कि एफसीआई के कुछ अधिकारियों और अनाज के बंटवारे और निम्न क्वालिटी के अनाज के सप्लाई के सिलसिले में छापेमारी की गई.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts