FIFA U17 World Cup 2017: फ्रांस ने न्यू कैलेडोनिया को रौंदा, इराक vs मैक्सिको मैच ड्रॉ

गुवाहाटी/कोलकाता: फ्रांस ने फीफा अंडर-17 विश्व कप में अपने अभियान का शानदार तरीके से आगाज करते हुये रविवार (8 अक्टूबर) को यहां खेले गये ग्रुप ई के मैच में न्यू कैलेडोनिया को 7-1 से करारी शिकस्त दी. अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में मजबूत फ्रांस की टीम ने अंडर-17 विश्व कप में पहली बार खेल रहे न्यू कैलेडोनिया पर मैच की शुरुआत से ही दबाव बना लिया. फ्रांस ने सात में से छह गोल पहले हाफ में ही किया. मैच के पांचवें मिनट में ही न्यू कैलेडोनिया के बर्नार्ड इवा के आत्मघाती गोल से फ्रांस को बढ़त मिला. 20वें मिनट में अमिने गौउरि ने यासिने अदलि के पास को गोल में बदल दिया. 30वें मिनट में क्लाउडियो गोमेज ने गोउरि की मदद से तीसरा गोल दाग दिया.

इसके तीन मिनट बाद गोउरि ने अपना दूसरा गोल कर फ्रांस को 4-0 से बढ़त दिला दी. फ्रांस ने ताबड़तोड़ गोल करने का सिलसिला जारी रखते हुये 40वे मिनट में 5-0 से आगे हो गया. इस बार मैक्सेंस काक्वीरेट ने अदलि की मदद से गोल किया. पहले हाफ के 43वें मिनट में कियान वानेस्से ने फ्रांस के लिये एक और गोल कर दिया. मध्यांतर के बाद न्यू कैलेडोनिया की टीम फ्रांस को रोकने में काफी हद तक कामयाब रहने के साथ मैच के 90वें मिनट में सिद्रि वडेंगीज ने टीम के लिये विश्व कप का पहला गोल किया. हालाकिं मैच खत्म होने से ठीक पहले फ्रांस के स्थापन्न खिलाड़ी विल्सन इसिडोर की गोल से फ्रांस 7-1 की निर्णायक बढ़त बना ली.

इराक ने मैक्सिको को 1-1 से ड्रॉ पर रोका
दक्षिण अमेरिकी चैम्पियन मैक्सिको को फीफा अंडर 17 फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप एफ के शुरुआती ग्रुप मैच में रविवार (8 अक्टूबर) को कोलकाता में इराक ने 1-1 से ड्रा पर रोक दिया. एशियाई चैम्पियन इराक ने 16वें मिनट में मोहम्मद दाउद के गोल के दम पर बढ़त बना ली. मैक्सिको के लिये 61वें मिनट में रॉबर्टो डे ला रोसा ने बराबरी का गोल किया. इस ड्रा से इराक ने फीफा अंडर 17 विश्व कप में पहले अंक हासिल किये. वह 2013 में यूएई में टूर्नामेंट के अपने तीनों मैच हार गया था. वह अगर यह मैच जीत जाता तो युद्धजर्जर देश नया इतिहास रच देता, लेकिन मैक्सिको जैसी टीम को ड्रॉ पर रोकना भी बड़ी उपलब्धि है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts