ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर बिग सेविंग डेज़ सेल (Big Saving Days Sale) आयोजित होने जा रही है। 6 दिन की यह सेल 2 मई से शुरू होकर 7 मई तक चलेगी। इस दौरान कपड़ों और ब्यूटी प्रोडक्ट्स के अलावा स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके साथ ही HDFC बैंक कार्ड्स और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट अलग से दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट ने उन स्मार्टफोन्स की झलक पेश की है, जिन्हें तगड़ी छूट पर खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं फ्लिपकार्ट सेल की कुछ शानदार डील्स के बारे में:
Samsung Galaxy F-सीरीज पर छूट
सेल के दौरान सैमसंग गैलेक्सी F-सीरीज के 3 स्मार्टफोन्स को छूट पर खरीदा जा सकेगा। इस दौरान 7000mAh बैटरी वाले Samsung Galaxy F 62 की कीमत 17,999 रुपये रहेगी। इसी प्रकार Samsung Galaxy F41 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में, 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 14,499 रुपये में, और Samsung Galaxy F12 स्मार्टफोन को 9,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
44,999 रुपये में iPhone 11
सेल में एप्पल आईफोन 11 स्मार्टफोन को 44,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। जबकि फिलहाल इसकी कीमत 51,999 रुपये है। खास बात है कि एप्पल का यह फोन मुफ्त एयरपॉड्स और चार्जर के साथ आता है। फोन में 6.1 इंच का लिक्विड रेटिना HD डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल + 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और A13 बायोनिक चिपसेट मिलता है।
27,999 रुपये में Mi 10T सीरीज
2 मई से शुरू हो रही सेल में शाओमी की मी 10 टी सीरीज को 27,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे। सीरीज के तहत दो फोन Mi 10T और Mi 10T Pro आते हैं। मी 10टी में 64MP का रियर कैमरा और 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जबकि मी 10टी प्रो में 108 मेगापिक्सल का रियर और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इन फोन्स पर भी भारी छूट
इन सबके अलावा फ्लिपकार्ट पर Asus ROG Phone 3 स्मार्टफोन 46,999 रुपये में मिलेगा। फोन में 6000mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 865+ प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसी प्रकार iQOO 3 स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 24,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन में 48MP + 13MP + 13MP + 2MP का रियर कैमरा, 16MP का फ्रंट कैमरा, 4440 mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर मिलता है।
OPENED TODAY IN DELHI: Sardar Patel Covid Care Centre run by @ITBP_official at Radha Soami Beas, Chhatarpur
NO WALK-IN ADMISSION: Patients to be referred by Dist. Surveillance Officers of respective Delhi Districts
DETAILS: pic.twitter.com/cAdH5RNrcf
— DD News (@DDNewslive) April 26, 2021
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें