फोर्ब्स ने 2020: सबसे अमीर खिलाड़ियों की लिस्ट, टॉप-100 में विराट कोहली

फोर्ब्स ने 2020 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में इकलौते क्रिकेटर और इकलौते भारतीय विराट कोहली ही हैं। विराट ने 26 मिलियन अमेरिकी डॉलर (196.36 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ इस लिस्ट में 66वां स्थान हासिल किया है। इस लिस्ट में टॉप पर स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर हैं। फेडरर के बाद दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रम से स्टार फुटबॉलर्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेस्सी हैं। पहले तीन स्थान के लिए इन तीनों के बीच काफी करीबी मुकाबला रहा। 

फेडरर के कमाई 106.3 मिलियन अमेरिकी डॉलर, रोनाल्डो की कमाई 105 मिलियन अमेरिकी डॉलर और मेस्सी की कमाई 104 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। फोर्ब्स 1990 से यह लिस्ट जारी कर रहा है। इस लिस्ट में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी टेनिस खिलाड़ी ने टॉप पर जगह बनाई है। विराट की कमाई की बात करें तो 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर उनकी सैलरी और विनिंग प्राइस मनी का है, जबिक 24 मिलियन अमेरिकी डॉलर उन्हें एंडॉर्समेंट के मिलते हैं। 2018 में फोर्ब्स की इस लिस्ट में विराट 83वें पायदान पर थे और 2019 में फिसलकर 100वें पायदान पर पहुंच गए थे।

2020 में विराट ने जबर्दस्त वापसी की और 66वें पायदान पर पहुंच गए हैं। कोविड-19 महामारी के चलते दुनिया के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स स्थगित या रद्द किए जा चुके हैं। इस बीच ज्यादातर देशों में लॉकडाउन है। विराट कोहली इन दिनों मुंबई में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ घर में ही हैं।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts