बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा का निधन, लंबे समय से थे बीमार

तीन बार रहे बिहार के सीएम

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा का सोमवार को निधन हो गया है। जगन्नाथ मिश्रा (Jagannath Mishra) लंबे समय से बीमार चल रहे थे। पिछले कई दिनों से मिश्रा का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। 82 वर्षीय जगन्नाथ मिश्रा तीन बार बिहार (Bihar) के सीएम रह चुके थे।

जगन्नाथ मिश्रा ने बतौर प्रोफेसर अपना करियर शुरू किया था। वे विहार विवि में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर भी रहे। इस दौरान ही वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में शामिल हुए। 1975 में पहली बार सीएम बने, इसके बाद 1980 में वे फिर से सीएम बने, आखिरी बार वे 989 से 1990 तक बिहार के सीएम रहे। वे कैबिनेट मंत्री भी रहे। कांग्रेस छोड़ने के बाद में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे।जगन्नाथ मिश्रा के बड़े भाई, ललित नारायण मिश्रा भी रेल मंत्री रह चुके थे।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts