कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष: रोजगार को लेकर केंद्र पर हमलावर राहुल गांधी-बोले

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज भी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया है। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से पिछले चार महीने में दो करोड़ से ज्यादा लोगों की नौकरियां चली गई। जिसके कारण इन परिवारों के सामने गंभीर संकट पैदा हो गयी है। साथ ही राहुल गांधी ने फेसबुक मसले को लेकर भी तंज कसा कि सिर्फ झूठा प्रचार करने से कुछ नहीं होता। लोगों की जरूरतों के हिसाब से नीति निर्धारण और क्रियान्वयन करना होता है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि पिछले चार महीनों में क़रीब दो करोड़ लोगों ने नौकरियां गंवायी है। दो करोड़ परिवारों का भविष्य अंधकार में है। फेसबुक पर झूठी खबरें और नफरत फैलाने से बेरोज़गारी और अर्थव्यवस्था के सर्वनाश का सत्य देश से नहीं छुप सकता। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ एक खबर भी अटैच की थी जिसमें अप्रैल 2020 से अब तक 1.89 करोड़ नौकरियां जाने का दावा किया गया है।

वहीं कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने इस संबंध में विस्तृत आंकड़े दिए और कहा कि अब सच्चाई जग जाहिर है। केवल अप्रैल-जुलाई 2020 में 1 करोड़ 90 लाख नौकरीपेशा लोगों की नौकरी गई। अकेले जुलाई माह में 50 लाख नौकरियां गईं। खेती और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में 41 लाख नौकरियां गईं। कुल 14 करोड़ से अधिक नौकरियां गईं। भाजपा ने देश की रोज़ी-रोटी पर ग्रहण लगाया।

आपको बता दें कि बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस पार्टी ने ‘रोजगार दो’ नाम से एक मुहिम चलाई हुई है और हर मोर्चे पर सरकार को घेरने में लगी है। बीते दिन पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि युवा शक्ति भारत की ताकत है और इन युवाओं को रोजगार की जरूरत है। सरकार को चाहिए कि वे रोजगार नष्ट करने वाली नीतियों के विपरीत युवाओं के लिए रोजगार के ज्यादा से ज्यादा अवसर खड़े करें। ‘रोजगार दो’ युवा भारत की मांग है।

आपको बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले भारत-चीन सीमा विवाद, कोरोना महामारी से निपटने में सरकार की कथित नाकामी और पीएम केयर्स फंड जैसे मुद्दों पर सरकार पर हमला बोल चुके हैं। 16 अगस्‍त को ही सीमा विवाद मामले में राहुल ने ट्वीट किया था, ‘प्रधानमंत्री के सिवा हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता में विश्वास करता है। जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी। जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वे इसे बनाए रखेंगे।’

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts