देश के पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

लंबे समय से बीमार चल रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व वित्त मंत्री (Former Finance Minister) अरुण जेटली (Arun Jaitley) का निधन हो गया है। बीते 9 अगस्त को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया था। तब से वह ICU में भर्ती थे। इसके बाद आज शनिवार को अरुण जेटली का निधन (Arun Jaitley passes away) हो गया। जेटली सॉफ्ट टिशू कैंसर से पीड़ित थे।

बता दें कि किडनी संबंधी बीमारी के बाद पिछले साल मई में जेटली का किडनी प्रत्यारोपण भी हुआ था। लेकिन किडनी की बीमारी के साथ-साथ जेटली (Arun Jaitley) कैंसर से भी जूझ रहे थे। उनके बायें पैर में सॉफ्ट टिशू कैंसर हो गया था, जिसकी सर्जरी के लिए जेटली (Arun Jaitley) इसी साल जनवरी में अमेरिका भी गए थे।

अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने पिछली मोदी सरकार में वित्त मंत्रालय के साथ-साथ कुछ समय के लिए रक्षा मंत्रालय की भी जिम्मेदारी संभाली थी। खराब स्वास्थ्य की वजह से इस बार वह मोदी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हुए। हालाँकि, बीमारी के बावजूद उनकी समसामयिक राजनीतिक घटनाक्रमों पर करीबी निगाह बनी हुई थी और प्रमुख मुद्दों पर अक्सर ब्लॉग लिखकर या फिर ट्वीट के जरिये अपनी राय जाहिर करते रहते थे।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts