भारत को पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप जिताने वाले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव को शुक्रवार को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, “हृदय संबंधी समस्याओं के चलते उन्हें आज ओखला के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया।” बाद में फोर्टिस अस्पताल ने भी बयान जारी कर बताया कि दिल का दौरा पड़ने के बाद कपिल देव को यहां लाया गया था, जहां बाद में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। हालांकि शुरू में अस्पताल ने कपिल देव के सीने में सिर्फ दर्द होने की बात कही थी।
फोर्टिस अस्पताल ने अपने अपडेट बुलेटिन में कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहे कपिल देव (62 साल) को दिल का दौरा पड़ने के बाद 23 अक्टूबर की रात एक बजे ओखला रोड स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हर्ट्स इंस्टीट्यूट के इमरजेंसी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया। उनकी जांच की गई और फिर कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉ. अतुल माथुर ने आधी रात के वक्त ही कपिल देव की आपात कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की।” एंजियोप्लास्टी ‘ब्लॉक हुई धमनियों को खोलने की प्रक्रिया है ताकि हृदय में सामान्य रक्त संचार हो सके।
अस्पताल ने बताया, “कपिल देव इस वक्त आईसीयू में भर्ती हैं और डॉ. अतुल माथुर और उनकी टीम की गहन निगरानी में हैं। उनकी हालत अब स्थिर है और हो सकता है कि अगले कुछ दिनों में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाए।”
भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) अध्यक्ष और कपिल के मित्र अशोक मल्होत्रा ने पीटीआई को यह जानकारी दी कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है। पूर्व टेस्ट खिलाड़ी मल्होत्रा ने कहा, ”वह अब ठीक महसूस कर रहे हैं। मैंने अभी उनकी पत्नी (रोमी) से बात की। वह कल थोड़ी बेचैनी महसूस कर रहे थे। अस्पताल में उनके परीक्षण किए जा रहे हैं।”
सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने 1983 विश्व विजेता महान ऑल राउंडर के तेजी से उबरने की कामना की जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर सहित अन्य खिलाड़ी शामिल हैं। दिग्गज बल्लेबाज तेंदुलकर ने कहा, ”अपना ध्यान रखें। आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहा हूं।” कोहली ने ट्वीट किया, ”आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना कर रहा हूं। जल्दी ठीक हो जाइये पाजी।”
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने अपने करियर में 131 टेस्ट मैचों में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। वनडे में कपिल ने 253 विकेट लिए और 3783 रन बनाए। 90 के दशक में कपिल देव ने टीम इंडिया के लिए बतौर कोच की भूमिका भी निभाई। वर्तमान में वे क्रिकेट कमेंटेटर हैं।
Central Govt supplied onions to various States according to their requirements. Till now 35 thousand metric tons of onion were given to states to maintain certain stability in prices: Leena Nandan Secretary, Department of Consumer Affairs. pic.twitter.com/Nm6nrpIuFF
— ANI (@ANI) October 23, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें