पूर्व भारतीय क्रिकेटर दुलकर चैरिटी मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पहुंचे। वे पोंटिंग-11 क्रिकेट टीम के कोच हैं, जिसका 10 फरवरी को गिलक्रिस्ट-11 से मेलबर्न में चैरिटी मैच है। सचिन ने यहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लबुशाने की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘लबुशाने मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी हैं। उनमें मेरी झलक दिखती है।’’ मैच की राशि जंगल की आग से प्रभावितों की मदद के लिए दी जाएगी।

उन्होंने आगे कहा, ‘‘लबुशाने का फुटवर्क शानदार है। जब मैंने उन्हें देखा था, तब वे कनकशन के तौर पर बल्लेबाजी करने आए थे। जोफ्रा आर्चर की दूसरी ही गेंद उनके सिर पर लगी। इसके बाद भी वे 15 मिनट तक बल्लेबाजी करते रहे। तब मैंने कहा था कि यह खिलाड़ी स्पेशल दिखता है।’’ सचिन ने सिडनी मैदान के उस ड्रेसिंग रूम को भी देखा, जहां वे रुकते थे।

सचिन एससीजी के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे

सचिन ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘एससीजी ड्रेसिंग रूम का यह मेरा पसंदीदा कॉर्नर था। आज पुरानी यादें ताजा हो गईं।’’ सचिन ने सिडनी के मैदान पर 5 टेस्ट खेले, जिसमें 785 रन बनाए। उन्होंने इसी मैदान पर जनवरी 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 241 रन की पारी खेली थी।

सचिन के साथ युवराज सिंह भी एससीजी पहुंचे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर लिखा, ‘‘सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर महान व्यक्ति के साथ पहुंचा। एससीडी बोर्ड पर मेरा नाम ढूंढना कठिन था।’’ युवराज इस चैरिटी मैच में एडम गिलक्रिस्ट की टीम से खेलेंगे।

https://twitter.com/sachin_rt/status/1225634159164477441

दोनों टीमें

पोंटिंग-11: मैथ्यू हेडन, जस्टिन लेंगर, रिकी पोंटिंग (कप्तान), एलीसे विलानी, ब्रायन लारा, फोबे लिचफील्ड, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), ब्रेट ली, वसीम अकरम, डेन क्रिस्टियन और लुक हौज।

गिलक्रिस्ट-11: एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान और विकेटकीपर), शेन वॉटसन, ब्रैड हॉज, युवराज सिंह, एलेक्स ब्लैकवेल, एंड्रयू साइमंड्स, कर्टनी वॉल्श, निक रिवोल्ड, पीटर सिडल, फवाद अहमद, एक का चयन बाकी।

https://twitter.com/CrickeTendulkar/status/1225636842013253633

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts