जिनेवा WHO: की चेतावनी, ओमिक्रोन के सब वेरिएंट कोरोना की नई लहर को दे सकते हैं जन्म

महामारी के अचानक बढ़ रहे मामलों को लेकर WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस की नई लहर (Corona New Wave) के लिए तैयार रहना चाहिए.

जिनेवा:  कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से चौंकाने वाला बयान सामने आया है. महामारी के अचानक बढ़ रहे मामलों को लेकर WHO की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस की नई लहर (Corona New Wave) के लिए तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे साक्ष्य सामने आए हैं, जिसमें ओमिक्रॉन (Coronavirus Omicron variant) के सब वेरिएंट बीए.4 और बीए.5 टीका लेने के बावजूद लोगों को संक्रमित कर रहे हैं. स्वामीनाथन ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘‘हमें कोराना वायरस की नई लहरों के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है. वायरस का हर स्वरूप प्रतिरक्षा को भेदने वाला है. ज्यादा लोगों के संक्रमित होने से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा होगा. सभी देशों में आंकड़ों के आधार पर उभरते हालात से निपटने को लेकर योजना होनी चाहिए.’’

स्वामीनाथन ने ‘वर्ल्ड बैंक ग्रुप’ में वरिष्ठ सलाहकार फिलिप शेलेकंस के ट्वीट के जवाब में यह बात कही. शेलेकंस ने कहा, ‘‘हम कोविड-19 की मृत्यु दर में वैश्विक स्तर पर बदलाव देख रहे हैं. महीनों तक मृत्यु दर में कमी आने के बाद, यह फिर से बढ़ने लगी है.’’ उन्होंने कहा कि यह हैरानी की बात नहीं है क्योंकि संक्रमण को नियंत्रित करने के प्रति ढिलाई वाला दृष्टिकोण अपनाया जा रहा और वैश्विक स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम भी धीमी गति से चल रहा है

मृत्यु दर में अमेरिका और ब्राजील सबसे आगे

शेलेकंस के अनुसार अमीर देशों और कम आय वाले देशों में महामारी ने रफ्तार पकड़ी है. अमीर देशों में अमेरिका, फ्रांस, इटली, जर्मनी और जापान में महामारी उभार की ओर है, वहीं मध्यम आय वाले देशों में महामारी के मामलों में अभी भी ब्राजील सबसे आगे है.

उन्होंने कहा, ‘‘मृत्यु दर तेजी से बढ़ रही है.’’ शेलेकंस ने बताया कि वैश्विक मृत्यु दर के मामले में अमेरिका और ब्राजील सबसे आगे हैं. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ.टेड्रोस अदनोम घ्रबेयिसस ने इस सप्ताह की शुरुआत में एक पत्रकारवार्ता में कहा था कि वह चिंतित हैं कि कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामले स्वास्थ्य प्रणालियों और स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों पर दबाव बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह मौत के बढ़ते मामलों से चिंतित हैं.

डब्ल्यूएचओ के अनुसार चार जुलाई से 10 जुलाई यानि एक हफ्ते के अंदर कोरोना के 57 लाख नए मामले मिले हैं. यह पिछले सप्ताह आए मामलों के मुकाबले 6 प्रतिशत की वृद्धि पर हैं. 4 जुलाई से 10 जुलाई पूरे सप्ताह में 9800 से अधिक लोगों की संक्रमण से मौत हुई.

संद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts