नाइजीरियन जालसाजों ने फेसबुक के ज़रिए की ठगी

गाज़ियाबाद पुलिस की अपराध शाखा ने फेसबुक के जरिए ठगी करने वाले पांच नाइजीरियन नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई एक महिला की शिकायत के बाद की, जिससे इन शातिर विदेशी ठगों ने लाखों रुपये की ठगी की थी. इस ठग गैंग में चार पुरुष और एक महिला शामिल थी.

दरअसल, गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र की पॉश क्रॉसिंग रिपब्लिक सिटी में रहने वाली एक महिला से इन शातिरों ने 10 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया था. इसके अलावा भी गाजियाबाद पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि सोशल मीडिया पर एक ऐसा गिरोह सक्रिय है, जो फेसबुक के जरिए ठगी कर रहा है.

आरोपियों के पास से पुलिस ने करीब 3 लाख रुपये की नगदी, लाखों रुपये की ज्वेलरी, एक दर्जन मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और एक कार बरामद की है. पुलिस के मुताबिक यह गैंग फेसबुक पर दोस्ती करके करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को ठग चुका है.

दिल्ली, एनसीआर में इस गैंग ने अब तक दर्जनों ठगी की हैं. इनके पास है जो लैपटॉप मिला है उसमें दर्जनों फेसबुक अकाउंट के साइन इन होने की बात सामने आई है. यही नहीं दर्जनभर मोबाइल फोन में भी फेसबुक के अलग-अलग अकाउंट पाए गए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

क्राइम ब्रांच को शक है कि इस गैंग में अभी और भी लोग शामिल हो सकते हैं. पुलिस के मुताबिक गैंग के सदस्य पहले फेसबुक पर लोगों से दोस्ती करते थे. फिर इनके गैंग की महिला लोगों को रिझाती थी. उन लोगों को जाल में फंसाने के बाद लकी ड्रॉ निकलने या लाटरी निकलने का झांसा दिया जाता था.

बस इसी के नाम पर बैंक अकाउंट में रुपये ट्रांसफर करवा लिए जाते थे. हालांकि इस नाइजीरियन गैंग ने क्रॉसिंग रिपब्लिक की महिला से पहले दोस्ती की और फिर उसके बच्चे को लाखों का गिफ्ट भेजने की बात कही. फिर बार-बार फोन पर गिफ्ट पर लाखों का जुर्माना लग जाने का फोन किया और इसी के नाम पर महिला से लाखों रुपये अपने अकाउंट में जमा करवाए.

लेकिन उसके बाद भी गिफ्ट ना आने पर महिला को ठगी का पता चला. जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई. मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया. फिर मामले की जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने जाल बिछाया और यह नाइजीरिया का ठग गिरोह पकड़ा गया.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts