दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लूटपाट की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही हैं. बदमाशों के हौसले भी बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा वाकया गाजियाबाद के पॉश इलाके नेहरू नगर का है. बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बनाकर पूरी रात घर में लूटपाट की. लूटपाट की इस घटना के बाद इलाके के लोगों में डर समाया हुआ है.
पुलिस के अनुसार, नेहरू नगर के रहने वाले नरेंद्र अग्रवाल के यह लूटपाट हुई. नरेंद्र का लोहे का काम है और लोहा मंडी इलाके में उनका दुकान है. सोमवार की रात नरेंद्र दुकान बंद कर करीब 11 बजे घर पहुंचे. उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोलने के लिए घर की कॉल बेल बजाई, उनके घर की छत पर छिपकर बैठे चार-पांच बदमाश कूद पड़े.
इससे पहले कि नरेंद्र कुछ समझ पाते बदमाशों ने नरेंद्र के सिर पर पिस्टल रख दी. तभी नरेंद्र की पत्नी ने दरवाजा खोल दिया. नरेंद्र के साथ बदमाश भी घर के अंदर घुस गए. बदमाशों ने पूरे परिवार को बांध दिया. सबके मोबाइल फोन भी बंद कर दिए. इसके बाद बदमाशों ने सुबह करीब 4 बजे तक घर के अंदर लूट पाट की.
बदमाशों ने लूट का सारा सामान बांधा और जाते-जाते नरेंद्र अग्रवाल की कार भी लेते गए. पूरा परिवार रातभर यूं ही बंधा रहा. मंगलवार की सुबह जब उनकी नौकरानी घर पहुंची, तो उसने घर का दरवाजा खुला देखा. जब वह अंदर गई तो उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत सबके हाथ-पांव खोले.
मुक्त होने के बाद नरेंद्र अग्रवाल ने पुलिस को फोन कर अपने घर लूट की घटना की सूचना दी. पुलिस ने नरेंद्र के घर के अंदर से कई सुराग इकट्ठा किए हैं, जिनमें से फिंगर प्रिंट के निशान भी है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने पहले से ही नरेंद्र के घर की रेकी कर ली थी.
सभी बदमाश शाम से ही नरेंद्र के घर की छत पर जाकर छिप गए थे. रात में जब नरेंद्र पहुंचे तो बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ ही घर में घुसे. पुलिस को शक है कि बदमाश कई दिन से नरेंद्र अग्रवाल के मूवमेंट पर नजर रख रहे थे. इसलिए पुलिस नरेंद्र के साथ काम करने वालों से भी पूछताछ कर रही है.