Amitabh Bachchan Voice for Google Maps: खबर है कि गूगल के साथ बात बन गई तो गूगल मैप में नेविगेशन के लिए अमिताभ बच्चन अपनी आवाज दे सकते हैं। अब तक न्यू यॉर्क के कैरन जेकब्सन नेविगेट कर रहे थे।
सोचिए कैसा लगेगा यदि आप गाड़ी में बैठे हों और अमिताभ बच्चन आपको रास्ता बताते रहें। जी हां, यदि सब सही रहा तो हो सकता है कि जल्द ही आपको अमिताभ बच्चन अपनी आवाज में सही रास्ते के लिए नेविगेट करें।
मिड डे की रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हो सकता है कि गूगल अपने गूगल मैप के लिए अमिताभ बच्चन की आवाज की मदद ले सकते हैं। बताया गया है कि अमिताभ से इस बारें में गूगल से बातचीत चल रही है। बता दें कि इस वक्त गूगल मैप नेविगेशन में न्यू यॉर्क के कैरन जेकब्सन की आवाज सुनाई पड़ती है। बताया जा रहा है कि चूंकि अमिताभ बच्चन की आवाज देश की सबसे अधिक लोकप्रिय आवाज में से एक है, इसलिए गूगल मैप इन्हें सब से बढ़िया ऑप्शन मान रहा।
चर्चा यह भी है कि जिस तरह का माहौल कोरोना को लेकर इस वक्त है, बच्चन अपने घर से ही अपनी आवाज को रेकॉर्ड करेंगे। हालांकि, अभी तक दोनों के बीच इस तरह की कोई डील साइन करने की खबर नहीं आई है।
अमिताभ इस वक्त अपनी अगली फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ को लेकर भी चर्चा में हैं, जो इसी महीने की 12 तारीफ को ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना भी नजर आनेवाले हैं।
T 3556 – Beats .. rhythm .. heartbeat .. EK .. शब्द बदल जाएँ, सुर बदल जाएँ .. पर धड़कन EK .. Jai Hind !! pic.twitter.com/12Hs7kVGm0
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 7, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
IDEA TV NEWS:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें