यूपी में बढ़ते कोरोना: प्रियंका गांधी ने योगी सरकार को घेरा

नई दिल्लीः कोरोना वायरस (Coronavirus) देश में तेजी से पैर पसारता जा रहा है, जिसकी वजह से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण विकारल रूप धारण किए हुए है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने योगी सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)  ने शनिवार को आरोप लगाया कि जांच पर ध्यान नहीं देने और आंकड़ों की बाजीगरी के कारण राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। 

उन्होंने ट्वीट किया, लगभग 3 महीने के लॉकडाउन और उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम दावों के बावजूद राज्य के 25 जिलों में जुलाई महीने में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। 3 जिलों में 200 प्रतिशत, 3 में 400 प्रतिशत और 1 जिले में 1000 प्रतिशत से ऊपर का उछाल आया है। कांग्रेस की यूपी प्रदेश प्रभारी ने अपने एक ट्वीट में दावा किया, खबरों के मुताबिक प्रयागराज में 70 फीसदी संक्रमित लोगों की रिपोर्ट आने के 48 घंटे के भीतर ही मृत्यु हो गई।

हमें इसी बात का डर था, इसलिए शुरू में ही हमने उप्र के मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर इस संदर्भ में सकारात्मक सुझाव देते हुए अधिकतम जांच की बात उठाई थी।’ प्रियंका गांधी ने दावा किया, आज ये विकराल रूप जांच पर ध्यान न देने, रिपोर्ट में देरी होने, आंकड़ों की बाजीगरी करने व संपर्क में आए लोगों का पता लगाने पर ध्यान नहीं देने की वजह से हुआ है। यूपी सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।

यूपी में संक्रमितों की संख्या हुइ इतनी

दरअसल, उत्तर प्रदेश में बढ़ते हुए आंकड़ों पर अगर ध्यान दें तो मौजूदा वक्त में पॉजिटिव केसों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंचने वाली है। यूपी में तमाम कवायदों के बाद भी कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के तमाम इलाकों में मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ा है। विशेषज्ञ पहले से भी कहते रहे हैं कि जुलाई और अगस्त का महीना स्वास्थ्य विभाग के लिए सबसे बड़ा चैलेंज वाला होगा। पिछले 15 दिनों के आंकड़ों को देखें तो लगातार केस तेजी से बढ़ रहे हैं।

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts