इंडिया टुडे कॉन्क्लेव ईस्ट 2017 के अहम सत्र बिहार- ए न्यू ग्रोथ स्टोरी में बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शिरकत की. कॉन्क्लेव के मंच से सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की दूर्दशा के लिए सिर्फ कांग्रेस और आरजेडी की सरकार जिम्मेदार है. वहीं जीएसटी पर राहुल गांधी के बयान पर मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस को किसी भी वक्त जीएसटी से दिक्कत थी तो क्यों उन्होंने जीएसटी काउंसिल के फोरम पर अपना विरोध जाहिर नहीं किया. मोदी का मानना है कि देश के इतने बड़े आर्थिक सुधार पर कांग्रेस का यह रवैया उचित नहीं ठहराया जा सकता.
इस सत्र का संचालन राहुल कंवल ने किया. राहुल कंवल के सवाल कि आखिर क्यों बिहार लगातार बिमारू स्टेट बना हुआ है? इस सवाल के जवाब में सुशील मोदी ने कहा कि 1960 और 1970 के दशक तक बिहार बिमारू राज्य नहीं था लेकिन यह 70 के दशक के बाद बिहार में समस्याएं शुरू हुईं.
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में पिछड़ेपन का इतिहास है. इतिहास में बिहार ग्रेटर बंगाल का हिस्सा था. इस वक्त भी बिहार विकसित हो रहे राज्यों की लिस्ट में आगे था. लेकिन इसके बाद बिहार में कुशाषन ने घर किया और राज्य पूरी तर पिछड़ गया. सुशील मोदी के मुताबिक 2005 में एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार में एक बार फिर सुधार की शुरुआत हुई.
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार के पिछड़ेपन के लिए सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस और आरजेडी की लालू प्रसाद यादव की सरकार जिम्मेदार है. मोदी के मुताबिक इन दोनों ने ही बिहार को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. मोदी ने कहा कि कोई भी सोचने वाला व्यक्ति लालू प्रसाद के साथ काम नहीं कर सकता. सुशील मोदी ने कहा कि मौजूदा समय में नीतिश कुमार और उनकी पार्टी की सरकार द्वारा राज्य में शराब पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद पारिवारिक हिंसा और छेड़खानी के मामले कम हुए हैं.
सुशील मोदी ने कहा कि टैक्स दरों में कमियों को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. अब सिर्फ कंम्प्लायंस का मामला बचा है. इसके लिए उन्होंने नंदन निलेकणी से हाल में मुलाकात की थी और इस समस्या का हल निकालने पर लंबी चर्चा हुई थी. मोदी ने कहा कि अब केन्द्र सरकार और टेक्नोलॉजी पार्टनर को मिलकर जीएसटी व्यवस्था को बेहद आसान बनाने की कवायद करना है.