GT vs MI Qualifier 2: लगातार दूसरी बार गुजरात पहुंची फाइनल में, मुंबई को 62 रन से हराया

नई दिल्ली:  GT vs MI Qualifier 2 IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज दूसरा क्वालीफायर (GT vs MI Qualifier 2) खेला गया. एक तरफ थी रोहित की मुंबई और दूसरी तरफ थी हार्दिक की गुजरात. मुंबई ने टॉस अपने नाम किया था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी की समाप्ति पर गुजरात टीम ने 233 रन बनाए थे. यानी मुंबई के सामने 234 रन का लक्ष्य रखा था. मुंबई के फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले. पर ऐसा हो नहीं सका. गुजरात की टीम ने मुंबई को 62 रन से मात दे दी. और फाइनल में जगह बना ली है.

 

मुंबई के बल्लेबाजों ने किया निराश

मुंबई के लिए रोहित आज भी फेल रहे. रोहित के बल्ले से सिर्फ 8 रन निकले. तिलक वर्मा अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन 43 के स्कोर पर राशिद का शिकार बने. सूर्यकुमार ने कोशिश पूरी की. लेकिन 61 रन की पारी के साथ मुंबई के सपने भी टूट गए.

ऐसी रही गुजरात की बल्लेबाजी

पहले बात करते हैं गुजरात की बल्लेबाजी के बारे में. पहले नंबर पर उतरे गिल ने 129 रन बनाए. वहीं साहा ने 18 रन बनाए. तीसरे नंबर पर साईं सुदर्शन और चौथे क्रम पर हार्दिक बल्लेबाजी करने आए. जिसमें सुदर्शन के बल्ले से 43 रन निकले और हार्दिक ने टीम के लिए 28 रन का योगदान दिया. गिल की पारी की बदौलत गुजरात 233 रन का लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही. गिल ने 129 रन की शानदार पारी खेली.

मुंबई के गेंदबाज रहे बेअसर

गेंदबाजी की बात करें तो मुंबई के लिए चावला ने 1 सफलता अपने नाम की. साथ में आकाश ने एक विकेट लिया. अब 28 तारीख को चेन्नई और गुजरात के बीच में आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाएगा.

https://twitter.com/IPL/status/1662169279071125507

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts