नई दिल्लीः गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए जहां आज (सोमवार) से पीएम मोदी अपने चुनावी अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं, वहीं राज्य में बदलते सामाजिक समीकरणों की धूरी रहे दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने भी बड़ा ऐलान किया है. जिग्नेश ने घोषणा की है वह गुजरात के बनासकांठा जिले के वडगांव सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले जिग्नेश ने ऐलान किया था वह बीजेपी को हराना ही उनका उद्देश्य है. राज्य में 22 साल से सत्ता का सूखा झेल रही कांग्रेस पार्टी ने ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर के और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के साथ बातचीत के बाद जिग्नेश मेवाणी को भी अपने साथ लेने की कोशिश की थी. लेकिन जिग्नेश ने कांग्रेस पार्टी सहित किसी भी अन्य दल के साथ मंच साझा करने से इंकार कर दिया था.
15 नवंबर को जिग्नेश ने कहा था कि, ‘‘इस बार गुजरात विधानसभा का चुनाव बेहद ऐतिहासिक एवं निर्णायक साबित होने जा रहा है. प्रगतिशील एवं लोकतांत्रिक ताकतों को साथ आकर इस चुनाव में बीजेपी को उसी के ‘‘मैदान’’ में हराना है.’’ उन्होंने कहा था कि गुजरात चुनाव में बीजेपी को हराने के बाद ही 2019 में बीजेपी को सत्ता से बाहर रखा जा सकता है. जिग्नेश ने आज (सोमवार) ट्वीट कर कहा कि वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गुजरात के बनासकांठा जिले की वडगांव-11 सीट से गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
साथियों, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में गुजरात के बनासकांठा जिले की वडग़ांव-11 सीट से हम 2017 गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. लड़ेंगे, जीतेंगे
इसके साथ ही जिग्नेश ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा अब खुद गब्बर मैदान में…निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हम 11- वड़गांव चुनावक्षेत्र से 2017 गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. आज 12 बजे वडग़ांव एक्जिक्यूट मेजिस्ट्रेट की ऑफिस पर पर्चा भरने जाएंगे. पिछले कुछ महीनों से, खास तौर पे चुनाव की घोषणा होने के बाद अनगिनत आंदोलनकारी साथियों का और युवा वर्ग का यह अनुरोध था बल्कि यह ख्वाहिश थी कि हम इस बार जमकर चुनाव लड़े ओर फासीवादी भाजपाईयो के सामने सड़कों के साथ साथ चुनाव में भी मुकाबला करें और दबे कुचले तबकों की आवाज़ बनकर विधानसभा में जाए.