गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार को एक ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी में भीषण आग का मामला सामने आया है. यहां पर सुबह-सुबह बड़ा हादस हुआ. गुरुग्राम के बिलासपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित इस कंपनी में अचानक भयंकर आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दर्जनों दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. सोशल मीडिया पर आग की कई तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में आग की लपटे देखी जा सकती हैं. अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि इस दौरान कंपनी में कितने मजदूर थे. कितने लोग आग में फंसे हुए हैं या कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. इस पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत हो रही है.
HP| Congress has given you 10 guarantees. I'll tell you how we'll come through. I've come from Chhattisgarh where Rahul Gandhi promised to waive off farmers' loans in 10 days. Upon govt formation, we did it not within 10days or 10hrs, but within 2hrs:Chhattisgarh CM Baghel(14.10) pic.twitter.com/ryfhohGEv9
— ANI (@ANI) October 14, 2022
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें