गुवाहाटी: राफेल पर राहुल देश से माफी मांगें-देशभर में भाजपा विरोध

गुवाहाटी. भाजपा नेता और असम के मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा 16 नवंबर (शनिवार) को देशभर में शृंखलाबद्ध तरीके से विरोध प्रदर्शन करेगी। राहुल गांधी को राफेल मामले पर गलत बयानबाजी को लेकर उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। राहुल और उनकी पार्टी ने राफेल मुद्दे पर पूरे देश को गुमराह किया। सरमा के मुताबिक, राहुल ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर झूठे आरोप लगाए हैं।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को राहुल गांधी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ वाले मामले में दाखिल किए गए मानहानि के मामले को खत्म किया। साथ ही राफेल डील मामले पर दिए गए फैसले पर दाखिल की गई पुर्नविचार याचिका को भी खारिज कर दिया। कोर्ट ने राहुल से यह भी कहा कि भविष्य में उन्हें अपने शब्दों को लेकर सतर्कता बरतनी चाहिए।

दरअसल, भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने राहुल के खिलाफ राफेल मामले में गलतबयानी को लेकर मानहानि की याचिका दाखिल की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खत्म कर दिया। तीन जजों की बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसके कौल और केएम जोसफ शामिल थे। लेखी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि राहुल गांधी 10 अप्रैल को राफेल डील मामले में दिए गए शीर्ष अदालत के फैसले को जनता के बीच गलत ढंग से प्रचारित कर रहे हैं।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts