H3N2 Virus: देश में खतरनाक साबित हो रहा H3N2 वायरस, देश में पहली मौत

New Delhi:  H3N2 Virus: कोरोना वायरस के बाद अब देश में H3N2 वायरस खतरनाक साबित हो रहा है. इस इन्फ्लुएंजा वायरस से गुजरात में एक मौत की जानकारी मिली है. जानकारी के अनुसार H3N2 इन्फ्लुएंचा वायरस से पीड़ित वडोदरा निवासी एक 58 वर्षीय महिला की सयाजी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. महिला हाइपरटेंशन की पेशेंट थी. प्रशासन के ब्रीफ करते हुए बताया कि  H3N2 की जांच के लिए उसके नमूने पुणे लैब को भेजे जएंगे. आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा में भी इस वायरस से एक शख्स की मौत हो गई थी. जबकि कर्नाटक से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जिसमें 82 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. हालांकि ये दूसरी बीमारियों से भी ग्रसित थे.

यह एक H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस (H3N2 Influenza Virus) वायरस है

आपको बता दें कि देश में H3N2 वायरस तेजी के साथ फैल रहा है. यह एक H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस (H3N2 Influenza Virus) वायरस है, जिसकी वजह से बहुत तेजी के साथ इन्फ्लुएंजा की चपेट में आ रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के अनुसार भारत में 9 मार्च तक H3N2 समेत इन्फ्लुएंजा के सभी वेरिएंट के कुल 3038 मामले रिकॉर्ड किए गए थे. इनमें से 1245 केस तो केवल जनवरी में ही सामने आए थे, जबकि 1307 मामले फरवरी और 486 केवल 9 मार्च तक रिकॉर्ड किए गए. डॉक्टरों की मानें तो H3N2 इन्फ्लुएंजा वायरस (H3N2 Influenza Virus) स्वाइन फ्लू (H1N1) की एक म्यूटेटेड वायरस है, जो तेजी के साथ फैलता है. हालांकि भारत में इसको सामान्य फ्लू के तौर पर जाना जाता है. लेकिन लक्षणों के आधार पर इसमें और कोरोना में भेद करना बहुत मुश्किल है.

 

क्या है H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के लक्षण

डॉक्टरों ने (H3N2 Influenza Virus) के लक्षण बॉडी में दर्द, नाक बहना, बुखार व खांसी आदि बताए हैं. डॉक्टरों ने लोगों को सलाह दी है कि वो सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनकर रखें. इसके साथ ही समय-समय पर हाथों को साबुन से धोते रहें. साथ ही फ्लू का टीका भी लगवा लें.

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts