‘चार्ल्स शोभराज को देखा था और एक…’ पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा- आरोपी को कंधे पर लेकर नाच रहे

PM Modi Exclusive Interview: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हालिया इंटरव्यू को लेकर सवाल किया कि ‘गंभीर आपराधिक मामलों का सामना करने वाले लोगों का मीडिया कैसे इंटरव्यू कैसे कर सकता है. वह भी वैसे शख्स का, जिस पर हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. पहले सिर्फ चार्ल्स शोभराज का ही इस तरह का इंटरव्यू हुआ था.’

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्‍यूज 18 इंडिया को एक और मेगा एक्‍सक्‍लूसिव इंटरव्‍यू दिया है. इस दौरान उन्‍होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज तक की संज्ञा दे दी. पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल के हालिया इंटरव्यू को लेकर सवाल किया किया कि ‘गंभीर आपराधिक मामलों का सामना करने वाले लोगों का मीडिया कैसे इंटरव्यू कैसे कर सकता है. वह भी वैसे शख्स का, जिस पर हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है. पहले सिर्फ चार्ल्स शोभराज का ही इस तरह का इंटरव्यू हुआ था.’

न्‍यूज 18 के एग्जिक्‍यूटिव एडिटर्स अमिताभ सिन्‍हा, अमन शर्मा, सीनियर एडिटर अमन चोपड़ा और असिस्‍टेंट एडिटर पायल मेहता ने पीएम मोदी का यह एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया है. इस दौरान सीनियर एडिटर अमन चोपड़ा ने प्रधानमंत्री से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर सवाल किया. उन्होंने पीएम मोदी से पूछा, ‘(अरविंद केजरीवाल ने) 40 दिन तिहाड़ में गुजारे और अब वह चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इकोसिस्टम या वो खुद इसको अपनी जीत बता रहे हैं. जैसे घोटाला हुआ नहीं. वह कह रहे हैं कि मुझे चुनाव जिताओगे तो मैं जेल नहीं जाऊंगा और रिजाइन बिल्कुल नहीं करूंगा. ये सब प्लॉट था मेरे खिलाफ… ये बेल ही मेरी जीत है. इसको आप किस तरह से देखते है सर?’

इस पर पीएम मोदी ने कहा, ‘उनका मामला कोर्ट में है, इस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं है. लेकिन शराब घोटाले में हाईकोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की है. सार्वजनिक जीवन में क्या कोई ज़िम्मेदारी नहीं रहेगी? एक ज़माना था जब नक़ल करते पकड़े जाने पर बच्चा स्कूल नहीं जाता था. नक़ल करने वाले बच्चे के माता-पिता भी शर्माते थे. आज बेशर्मी के साथ जिनपर आरोप लगे हैं, उन्हें कंधे पर लेकर नाच रहे हैं. ये जो पतन हुआ है, वह चिंता का विषय है.’

पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘पहले के ज़माने में डाकुओं का महिमामंडन होता था. मैं हैरान हूं कि अख़बार वाला किसी भ्रष्ट व्यक्ति का इंटरव्यू लेने जाए. एक चार्ल्स शोभराज को देखा था, जिसका इंटरव्यू करने जाते थे. हर कोई यही करता है कि सब साफ़ हो जाए तबतक रहने दो.’

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें यूट्यूब और   पर फॉलो लाइक करें

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts