राजस्थान में उठे सियासी बवंडर के बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए चौंकाने वाले ट्वीट किए हैं।
नई दिल्ली/जयपुर। राजस्थान में उठे सियासी बवंडर के बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए चौंकाने वाले ट्वीट किए हैं। बेनिवाल ने लगातार 2 ट्विट कर मामले में नया ट्विस्ट ला दिया है। बेनिवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अशोक गहलोत की अल्पमत वाली सरकार को बचाने का पुरजोर प्रयास कर रही हैं, राजे द्वारा कांग्रेस के कई विधायकों को इस बारे में फोन भी किए गए। प्रदेश व देश की जनता वसुंधरा-गहलोत के आंतरिक गठजोड़ की कहानी को समझ चुकी है !
बेनिवाल ने अपने एक के बाद एक किए गए दूसरे ट्वीट में लिखा है कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजने के राजस्थान कांग्रेस में उनके करीबी विधायकों से दूरभाष पर बात करके उन्हें अशोक गहलोत का साथ देने की बात कही, सीकर व नागौर जिले के एक एक जाट विधायकों को राजे ने खुद इस मामले में बात करके सचिन पायलट से दूरी बनाने को कहा, जिसके पुख्ता प्रमाण हमारे पास हैं! बता दें कि हनुमान बेनीवाल राजस्थान के जाट नेता तथा सांसद हैं और केंद्र की NDA सरकार में सहयोगी हैं।
बेनिवाल ने अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि गहलोत जी जब से राजनैतिक क्षेत्र में सक्रिय हुए तब से जाट,गुर्जर व मीणा समाज के कई वरिष्ठ नेताओं की राजनैतिक हत्या की है,जिसके उदाहरण जनता के सामने है !
मीडिया के बयानों के अनुसार स्वयं @ashokgehlot51 जी कह रहे है कि उनके पास कॉल रिकॉर्डिंग उपलब्ध है ऐसे में फोन टैप करवाना संविधान प्रदत अधिकारों का हनन है,स्वच्छ लोकतंत्र में गहलोत जी ऐसे हथकंडे कर रहे है जो शोभनीय नही है !@RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 16, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें