हरभजन सिंह: इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच- बिलकुल भारत-पाकिस्‍तान मैच के जैसा

भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच की प्रतिद्वंद्विता को बिलकुल भारत-पाकिस्‍तान मैच के जैसा बताया है। आईपीएल में इन दोनों टीमों के लिए खेल चुके टर्बनेटर ने कहा है कि जब उन्होंने पहली बार सीएसके की जर्सी पहनी थी तो बड़ा अजीब लगा था। एक दशक तक मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले और टीम के कप्तान रहे हरभजन सिंह ने साल 2018 में चेन्नई सुपर किंग्स का दामन थामा था। CSK के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए हरभजन सिंह ने कहा है कि पहली बार तो बड़ा अजीब लगा। मुझे ऐसा लगा कि यह क्या है? क्या यह कोई सपना है?

था कि हम भारत-पाकिस्तान मुकाबला खेल रहे हैं। हमेशा से वो मुकाबला काफी टफ होता था। और इसके बाद अचानक 2018 में मैं नीली नहीं, बल्कि पीली जर्सी पहन रहा था जो कि मेरे लिए कठिन था। इसकी आदत डालना बहुत मुश्किल था। भज्जी ने आगे कहा कि सौभाग्य से, हमने अपना पहला मैच मुंबई के खिलाफ खेला था। मुझे ऐसा लग रहा था कि हम इस मैच को जल्दी खत्म कर लें तो बेहतर होगा। हमने इसके बाद टूर्नामेंट जीता। उनके हिसाब से पहले के मुकाबले दूसरा सीजन काफी अच्छा रहा।

https://twitter.com/WisdenIndia/status/1256084793357410304

चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिए 2008 से लेकर 2017 तक खेला है। दो सीजन चेन्नई के लिए खेल चुके हरभजन ने टीम के लिए 23 विकेट झटके हैं। पिछली बार टीम को फाइनल में मुंबई के खिलाफ एक हर से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। वहीं टीम ने 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खिताबी जीत हासिल की थी। इस जीत पर हरभजन सिंह ने कहा कि चेन्नई टीम का खिताब जीतना मेरे लिए काफी स्पेशल मूमेंट है।

 

पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे  और शेयर करें

Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें  पर लाइक और  पर फॉलो करें।

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts