बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 78 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव लड़ेंगे.
चंडीगढ़: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 78 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल से चुनाव लड़ेंगे. हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई बबीता फोगाट को चरखी दादरी से टिकट दिया गया है. रेसलर योगेश्वर दत्त सोनीपत की बरौंधा सीट से अपनी किस्तम आजमाएंगे. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला टोहाना, लतिका शर्मा कालका, घनश्याम दस यमुनानगर, कृष्ण बेदी शाहाबाद से चुनाव मैदान में हैं.
The Central Election Committee has finalised the list of BJP candidates for Haryana Legislative Assembly. pic.twitter.com/82Lx6bSFny
— BJP LIVE (@BJPLive) September 30, 2019
इसके अलावा, पूर्व हॉकी कप्तान संदीप सिंह पेहोवा से टिकट मिला है. संदीप सिंह भी हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे. पार्टी के वरिष्ठ नेता कैप्टन अभिमन्यु सिंह को नारनौन से टिकट मिला है. मंत्री अनिल विज को अंबाला कैंट, ज्ञानचंड गुप्ता को पंचकुला, अशिम गोयल को पार्टी ने अंबाला सिटी से चुनावी समर में उतारा है.
लिस्ट के प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:
सीट प्रत्याशी का नाम
मुलाना (एससी) राजवीर बराड़ा
साढौरा (एससी) बलवंत सिंह
यमुनानगर घनश्याम दास अरोड़ा
थानेसर सुभाष सुधा
सोनीपत कविता जैन
हिसार कमल गुप्ता
पानीपत ग्रामीण महिपाल ढांडा