हरियाणा: खट्टर सरकार का पहला कैबिनेट विस्तार आज

दुष्यंत चौटाला को बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार में कुल 11 विभाग मिले हैं. जबकि बाकी सभी विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास होंगे जो बाकी मंत्रियों में विभागों का बंटवारा करेंगे.

नई दिल्ली: हरियाणा में दोबारा खट्टर सरकार बनने के बाद आज कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. बीजेपी और जेजेपी दोनों ही पार्टियों के मंत्री आज शपथ लेंगे. एबीपी न्यूज को मिली जानाकारी के मुताबिक बीजेपी कोटे से चार मंत्री शपथ ले सकते हैं. बीजेपी की ओर से मंत्री पद के लिए जो नाम चर्चा में हैं उनमें अनिल विज, कंवरपाल गुर्जर, बनवारीलाल और अभय यादव शामिल हैं.

जेजेपी की ओर से रामकुमार मंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके अलावा दो निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह और बलराज कुंडू मंत्री बनेंगे. दोपहर 12.30 बजे बजे राजभवन में राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे.

कैबिनेट विस्तार से पहले विभागों का बंटवारा हो गया है. दुष्यंत चौटाला को बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार में कुल 11 विभाग मिले हैं. दुष्यंत इन्हीं विभागों में से अपनी पार्टी के कोटे के मंत्रियों को विभाग देंगे. जबकि बाकी सभी विभाग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के पास होंगे जो बाकी मंत्रियों में विभागों का बंटवारा करेंगे.

बता दें कि, मनोहर लाल खट्टर (65) ने 27 अक्टूबर को दूसरे कार्यकाल के लिए राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी जबकि जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. मौजूदा मंत्रिमंडल में केवल यही दो सदस्य हैं.

कैबिनेट विस्तार में हुई देरी की वजह से खट्टर को विपक्ष की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पिछले दिनों ट्वीट कर कहा कि चुनाव परिणाम के 20 दिन बाद भी बीजेपी-जेजेपी मंत्रियों के विभागों और सत्ता की मलाई के बंटवारे में उलझे हैं. विभागों में मुखिया और जिम्मेदारी के अभाव में हरियाणा में बिगड़ी शासन व्यवस्था.

क्या था हरियाणा का चुनाव परिणाम
हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हुए थे और परिणाम 24 अक्टूबर को घोषित किये गये. राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी को 40 सीटें मिली थी जबकि जेजेपी ने 10 सीटों पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने 31 सीटों पर विजय हासिल की थी जबकि इनेलो और हरियाणा लोकहित पार्टी को एक-एक सीट मिली थी. बीजेपी ने राज्य में जेजेपी की मदद से सरकार बनाई थी. सात निर्दलीय भी सरकार का समर्थन कर रहे है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts