नई दिल्ली: Haryana: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को शुक्रवार को 40 दिनों का परोल मिल गया है. यह जानकारी अधिकारियों के द्वारा दी गई. राम रहीम को यह परोल 2 महीने के बाद मिला है. राम रहीम दो अपने अनुयायियों से बलात्कार के मामले में 20 साल की सजा काट रहा है. जानकारी के मुताबिक आज राम रहीम रोहतक जेल से बाहर आ सकते है. वही जेल से बाहर आने के बाद वो उत्तरप्रदेश के बरनावा आश्रम जा सकते है. वही इस दौरान वो लोगों से मुलाकात भी कर सकते है.
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को यह पैरोल 56 दिनों के बाद मिला है. पैरोल के जानकारी रोहतक के डिवीजनल कमीश्नर संजीव वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि ये पैरोल 40 दिनों की दी गई है. आगे जानकारी देते हुए कहा कि यह पैरोल कानून के मुताबिक दी गई है. राम रहीम का पिछला पैरोल 25 नवंबर को खत्म हो गया था जो 14 अक्टूबर को शुरू हुआ था यह 40 दिनों का था. पिछले बार जब बाबा पैरोल पर बाहर हुए तो उत्तरप्रदेश के बरनाला आश्रम में समय गुजारा था. बताया ये जा रहा है कि डेरा प्रमुख राम रहीम पूर्व डेरा प्रमुख साह सतनाम सिंह के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. साह सतनाम सिंह का जन्मदिन 25 जनवरी को है. पिछली बार के पैरोल में डेरा प्रमुख ने अक्टूबर और नवम्बर में कई ऑनलाइन सत्संग किए थे जिसमें वो लोगों से जुड़े थे.
क्या है मामला
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सहित 4 लोग दोषी करार दिये गये है. उन पर डेरा के मैनेजर रणजीत सिंह के हत्या के मामले में दोषी करार दिया गया है. वही गुरमीत राम रहीम अपने दो अनुयायियों से रेप के के केस में 2017 में दोषी करार दिया गया थे. जिसके बाद वो सुनारिया जेल में बंद है और समय-समय पर पैरोल के जरिए बाहर आते है. वही उन पर एक पत्रकार की हत्या का भी आरोप था. गुरूवार को राम रहीम से मिलने उनके वकील और हनीप्रीत गई थी.
लगता है राजस्थान में हाथ से हाथ 'छोड़ो' अभियान की विधिवत् शुरुआत हो गई
जादूगरी से पुरानी बातें थी वो 'रगड़ाई' से अब फिर से हरी हो गई#Rajasthan pic.twitter.com/WeWd6upXwF
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) January 20, 2023
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें