हरियाणा की टीम ने इस जीत के साथ तालिका में तीसरे पायदान पर अपनी स्थिति मतबूत की. हरियाणआ के नाम 17 मैच में 59 अंक है. पटना की टीम 18 मैच में 39 अंक के साथ नौवें स्थान पर है.
जयपुर: विकास कंडोला (13 अंक) के शानदार प्रदर्शन के दम पर हरियाणा स्टीलर्स ने सोमवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में तीन बार की चैम्पियन पटना पाइरेट्स को 39-34 से हराया. हरियाणा की टीम ने इस जीत के साथ तालिका में तीसरे पायदान पर अपनी स्थिति मतबूत की. हरियाणआ के नाम 17 मैच में 59 अंक है. पटना की टीम 18 मैच में 39 अंक के साथ नौवें स्थान पर है.
पटना पाइरेट्स के स्टार खिलाड़ी प्रदीप नारवाल ने 17 रेड अंक बनाए लेकिन जंग कुन ली (सात अंक) के अलावा उन्हें किसी और खिलाड़ी का साथ नहीं मिला.
हाफ टाइम के समय हरियाणा की टीम 17-15 से आगे थी. मैच खत्म होने से तीन मिनट पहले हरियाणा ने पटना को आलआउट कर अपनी बढ़त 38-29 की कर ली.
बराबरी पर छूटा दिल्ली बेंगलुरू का मैच
बेंगलुरू बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का मैच सोमवार को 39-39 से बराबरी पर छूटा. दिल्ली ने मैच में अधिकतर समय बढ़त बना रखी थी लेकिन बुल्स ने पवन सहरावत के शानदार खेल से आखिरी समय में वापसी की.
दिल्ली के रेडर नवीन कुमार ने मैच में 14 अंक बनाये. यह मैच टाई होने के बाद भी दिल्ली प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर बना हुआ है.