देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अभी तक 11 हजार से ज्यादा कोरोना के पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या मंगलवार (15 अप्रैल) को बढ़कर 11439 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने ताजा आंकड़ों में कहा है कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 377 मौतें हुई हैं। इससे पहले मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 160 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 43 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है।
भारत में पिछले 24 घंटों में 38 मौतें और 1076 नए मामले सामने आए हैं। #Coronavirus पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 11,439 हो गई है (इसमें 9756 सक्रिय मामले , 1306 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 377 मौतें शामिल): स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय pic.twitter.com/ZolrdVfFPN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2020
– कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 11439 हुई। अब तक 377 लोगों की मौत। पिछले 24 घंटों में सामने आए 1076 नए मामले।
– स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में संक्रमण के चलते 26 और पंजाब व दिल्ली में क्रमशः 11 और 28 लोगों की जान गई है। देश के 27 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 2334 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 1510 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे, जबकि 1173 मामलों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।
Maharashtra: Nagpur Municipal Corporation has identified Mominpura, Gitanjali Square and Hasanbagh in Nagpur as containment zones, amid #CoronavirusPandemic. Areas barricaded and Police personnel deployed there to restrict the movement of people. pic.twitter.com/mqX8hzkApA
— ANI (@ANI) April 15, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।