भारत सरकार ने पूरी तरह से लॉकडाउन किया है। इसके बावजूद देश में लगातार बढ़ती कोरोना वायरस के केस की संख्या चिंता बढ़ा रही है। इस बीच आज एक बार फिर स्वास्थ्य के मुद्दे पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक होगी। इस बैठक की अगुवाई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन करेंगे।
Delhi Air Cargo Import ensured smooth clearance of 522 packages containing 250000 units of diagnostic kits for IgM/IgG Antibodies to #COVID19 imported by Genes2me LLP from China & 13 packages of Virus DNA/RNA Extraction Kits imported by Imperial Life Sciences Pvt. Ltd from China pic.twitter.com/CloKPUt0ul
— ANI (@ANI) April 17, 2020
नई दिल्ली: भारत सरकार ने पूरी तरह से लॉकडाउन किया है। इसके बावजूद देश में लगातार बढ़ती कोरोना वायरस के केस की संख्या चिंता बढ़ा रही है। इस बीच आज एक बार फिर स्वास्थ्य के मुद्दे पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक होगी। इस बैठक की अगुवाई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन करेंगे।
बैठक में कोरोना वायरस और लॉकडाउन को लेकर चर्चा होगी और आगे की रणनीति पर बात होगी। स्वास्थ्य मंत्री के अलावा इस बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, हरदीप पुरी, मनसुख मांडविया, नित्यानंद राय भी शामिल होंगे। इस बार बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत भी हिस्सा लेंगे। ऐसे में लॉकडाउन के दौरान देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
अद्भुत ! इस मासूम की माँ #CoronaPositive है।इंसानियत को जिंदा रखते हुए @aiims_rpr की ये दो #nurse अपनी गोदी में एक माँ की भाँति इस बच्ची की देखभाल कर रही हैं,उसे दूध पिला रही हैं।
देश भर के #nursingstaff #medicalstaff को #Saluteराष्ट्र सेवा सर्वोपरि !#salutecoronawarriors pic.twitter.com/Wmviy6mcBt
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 15, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें।