दिल्ली-एनसीआर में आज भी भारी बारिश हुई है, जिसकी वजह से हर जगह जलजमाव हो गया है। गुरुवार तड़के हुई भारी बारिश की वजह से दिल्ली और गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में पानी जमा हो गया है, जिसका असर यातायात पर पड़ रहा है। बारिश की वजह से कई अंडरपास और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं और इस बारिश ने एक बार फिर से सरकार की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है। झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी की वजह से कई रास्ते बंद हैं तो कई रूट्स को डायवर्ट भी किया गया है। अगर आप दफ्तर के लिए या किसी जरूरी काम से घर से बाहर निकलने की सोच रहे हैं तो आपको ये जानने की जरूरत है कि कहां-कहां पानी सड़कों पर घुटनों तक भर गया है और कहां ट्रैफिक क्या रहेगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक झिलमिल अंडरपास में पानी भर गया है। सड़क पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिसकी कारण यहां पर ट्रैफिक पर असर पड़ रहा है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि लाल कुआं, एमबी रोड और रानी झांसी रोड पर भी पानी भर गया है।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट किया कि रानी झांसी रोड पर झंडेवालान मंदिर, लाल कुआं (दोनों कैरिजवे) और मा आनंदमयी मार्ग पर डीडी मोटर्स (दोनों कैरिजवे) के पास जलजमाव है।
Traffic Alert
Water logging reported at:-
1) GT Road at Azadpur Subzi Mandi out gate (both carriageway)
2) Sarai Pipal Thala (both carriageway)
3) Mahindra Park Signal on GT Road (both carriageway)
4) Jahangirpuri on GT Road (both carriageway)
5) GTK Depot on GT Road— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 20, 2020
इसके अलावा, खजूरी से भजनपुरा जाने वाली रोड पर मजार के पास भी जलभराव हुआ है और मयूर विहार फेज 3 में भी पानी भर गया है। वहीं, दिल्ली में आजादपुर सब्जी मंडी के बाहर डीटी रोड, जहांगीरपुरी में जीटी रोड और महिंद्रा पार्क सिग्नल पर भी जलभराव हो गया है।
Delhi: Water logging at Mayur Vihar Phase 3 following overnight rainfall in the national capital. pic.twitter.com/ApntXMJYcp
— ANI (@ANI) August 20, 2020
दिल्ली के प्रहलादपुर इलाके में भारी बारिश ने किस कदर कहर मचाया है और सड़क पर जलसैलाब लाया है, इसकी बानगी इस तस्वीर में देख सकते हैं
Delhi: Underpass severely waterlogged in Prahladpur area, as the city continues to receive rainfall pic.twitter.com/aPFcPpUqGE
— ANI (@ANI) August 20, 2020
इतना ही नहीं, नोएडा के सेक्टर 39 में भी भारी बारिश से पानी भर गया है।
Gautam Buddh Nagar: Water logging in Sector 39 of Noida following heavy rainfall in the area. pic.twitter.com/WzcsikQSVC
— ANI UP (@ANINewsUP) August 20, 2020
गुरुग्राम का भी हाल बारिश की वजह से बुरा है। भारी बारिश की वजह से इफ्को चौक अंडरपास, गॉल्फ कोर्स रोड के डीएलएफ फेज वन, सेक्टर-53 और सिकंदरपुर चौक अंडरपास पूरी तरह डूब गए।
Traffic Alert:
Water logging has been reported at South city-2 on Sohna road. Our traffic officials are on the spot to facilitate the traffic flow. Commuters are requested to plan their travel accordingly. @gurgaonpolice pic.twitter.com/Dwm3ZaDIR9— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) August 20, 2020
इतना ही नहीं, दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे और गुड़गांव-सोहना रोड पर भी कई घंटे तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही। गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक मूवमेंट स्लो होने की जानकारी दी है।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें