UP: वाहन में 21 लाख नकदी, 3 किलो सोना बरामद, 2 युवक गिरफ्तार

वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस ने 21 लाख रुपए नकदी और 3 किलो सोने के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वाराणसी जिले के भेलूपुर थाने में गुरुवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक वाहन से 21 लाख रुपए नकद और तीन किलोग सोना बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने दो युवकों को भी पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के अनुसार, भेलूपुर थाना पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान सुंदरपुर चौराहे के पास एक वाहन में बैठे दो सवारों ने पुलिस के रुकने के इशारे को नजरअंदाज किया. वो रास्ता बदलकर भागना चाहके थे. जिसके बाद पुलिस ने वाहन सवार दोनों युवकों को घेरकर पकड़ लिया.

पुलिस ने बताया, ‘तलाशी के दौरान उनके पास से 21 लाख रुपए कैश और साढ़े तीन किलोग्राम सोना बरामद हुआ. पुलिस ने बरामद रकम और सोने से जुड़े कागजात मांगे तो दोनों हड़बड़ा गए और कोई कागजात नहीं दिखा सके, जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने कहा कि युवकों की पहचान राजेश कुमार गुप्ता और शुभम खंडेलवाल के रूप में हुई है. सिटी एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आयकर विभाग को सूचित कर दिया गया है. पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया कि बरामद रकम और सोना कोलकत्ता के निजी कंपनी का है, जिसे कंपनी के कर्मचारी नितेश ने उन्हें दिल्ली हेड ऑफिस पहुंचाने के लिए कहा था.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts