UP Election :दोपहर 12 बजे तक जारी परिणामों के मुताबिक केजरीवाल की AAP ने खोला खाता

यूपी निकाय चुनाव के नतीजों में बीजेपी भारी बढ़त की ओर दिख रही है. नगर निगम में उसके बाद बसपा है. दोपहर 12 बजे तक के रुझानों के मुताबिक सपा और कांग्रेस को कोई मेयर का पद मिलता नहीं दिख रहा है. हालांकि कई नतीजे आ भी गए हैं. इसके मुताबिक दोपहर 12 बजे तक जारी परिणामों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (आप) को नगर पालिका परिषद की एक सीट और नगर पंचायत की चार सीटें मिली हैं. इस तरह पहली बार यूपी में आप अपना खाता खोलने में कामयाब रही है. आप के लिए यह जीत इसलिए भी खास है क्‍योंकि यह पार्टी फिलहाल अपनी स्‍थापना के पांच साल का जश्‍न मना रही है.

मथुरा में वार्ड नंबर 56 से कांग्रेस और बीजेपी के प्रत्‍याशी को एक समान वोट बराबर मिले. दोनों प्रत्‍याशियों को 874-874 वोट मिले. बाद में पर्ची सिस्‍टम के तहत लकी ड्रॉ के जरिये बीजेपी के प्रत्‍याशी को जीत मिली. इस सीट से बीजेपी की मीरा अग्रवाल विजेता घोषित किया गया.

यूपी निकाय चुनावों के शुरुआती रुझान चौंकाने वाले हैं. 16 नगर निगम में से बीजेपी पहले नंबर और दूसरे नंबर पर बीएसपी चल रही है. हालांकि यह अंतर काफी बड़ा है लेकिन शुरुआती रुझानों में बीएसपी का उभरना राजनीतिक विश्‍लेषकों को चौंका जरूर रहा है. उसके कई कारण हैं- मसलन, बीएसपी की पैठ शहरी तबके में वैसी कभी यूपी में नहीं रही. बीएसपी को कई सीटों पर मिल रही बढ़त यह बताती है कि बीजेपी को जो नुकसान हो रहा है, उसका सीधा फायदा बीएसपी को हो रहा है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि पिछली बार 12 में से 11 नगर निगम सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी. इसलिए जिस भी दल को बीजेपी के मुकाबले सीटें मिलेंगी, बीजेपी को ही उससे सीधा नुकसान माना जाएगा.

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts