दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी को इनकम टैक्स का नोटिस

 

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को इनकम टैक्स विभाग ने 30 करोड़ 67 लाख रुपये का नोटिस भेजा है. आईटी विभाग के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने 13 करोड़ रुपये के आय का खुलासा नहीं किया है. इसके साथ ही पार्टी ने 462 ऐसे दान दाताओं की पूरी जानकारी दर्ज नहीं की है, जिन्होंने पार्टी फंड में 6 करोड़ 26 लाख रुपये का दान दिया है.  नोटिस के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2014-15 और 2015-16 के दौरान आम आदमी पार्टी की कर योग्य आय 68.44 करोड़ आंकी गई है. लेकिन पार्टी ने 13 करोड़ रुपये के दान का कोई खुलासा नहीं किया है. इनकम टैक्स विभाग का दावा है कि आम आदमी पार्टी इस मामले में सही जवाब नहीं दे रही है.

नोटिस ने मुताबिक आप ने चदे की राशि देने वाले लोगों के नाम पते भी नहीं बताए है. आप पर आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने हवाला के जरिए 2 करोड़ रुपये लिए है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts