बिहार रेलवे स्टेशन पर नक्सलियों का हमला, दो रेल कर्मियों का अपहरण

मुंगेर(बिहार): बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर-क्यूल रेल खंड के मसूदन रेलवे स्टेशन के सिंगलिंग पैनल को बुधवार सुबह प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने आग के हवाले करते हुए इस रेलवे स्टेशन के अवर स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार सहित दो रेल कर्मियों का अपहरण कर लिया. वह दोनों रेलवे कर्मचारियों को अपने साथ पास के जंगल में लेकर गये हैं.

जमालपुर रेल थाना अध्यक्ष कृपासागर ने बताया कि देर रात करीब दो बजे मसूदन रेलवे स्टेशन के सिंगलिंग पैनल में भाकपा माओवादी के सशस्त्र दस्ते ने आग लगा दिया. करीब 15 की संख्या में हथियारबंद माओवादियों ने रेलवे स्टेशन के दस्तावेजों को भी जल दिया. उन्होंने बताया कि माओवादियों ने अवर स्टेशन मास्टर मुकेश कुमार और पोर्टर निरेन्द्र मंडल का अपहरण कर लिया है और दोनों को पास के जंगलों में ले गये हैं.उन्होंने बताया कि अपहृत रेलकर्मियों की सकुशल बरामदगी के प्रयास जारी हैं. उल्लेखनीय है कि माओवादियों ने अपने वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ पुलिस द्वारा बिहार और पड़ोसी राज्य झारखंड में चलाए जा रहे आपरेशन ग्रीन हंट के विरोध में 24 घंटे के बंद की घोषणा की है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts