हैदराबाद: तेलंगाना में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा कि पार्टी 2019 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों में अकेले उतरेगी और संगठन इन चुनावों में जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त है . तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के. लक्ष्मण ने बताया, ‘‘हम कोई गठबंधन नहीं करेंगे . भाजपा अकेले चुनाव लड़ेगी और आगामी चुनावों में अकेले सत्ता में आएगी .’’ उल्लेखनीय है कि तेलंगाना में 2019 में आम चुनावों के साथ साथ ही विधानसभा चुनाव होने हैं .
लक्ष्मण ने आरोप लगाया कि राज्य के लोग सत्तारूढ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) से दुखी हैं क्योंकि पार्टी चुनाव में किये गए वादों को पूरा करने में विफल रही है . भाजपा नेता ने दावा किया, ‘‘जनता पिछले तीन साल से धैर्य पूर्वक प्रतीक्षा कर रही है कि मुख्यमंत्री (केसीआर) के चंद्रशेखर राव चुनाव में किये गए वादों को पूरा करेंगे लेकिन इन वर्षों में वह पूरी तरह निराश रहे हैं.’’ उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी कांग्रेस के पास लोगों से वादा करने के लिए अब कुछ नहीं बचा है .
लक्षमण ने कहा, ‘‘भाजपा 2018 में टीआरएस के खिलाफ चुनावी संघर्ष का ऐलान किया है . कांग्रेस के पास तेलंगाना के लोगों के सामने पेश करने के लिए नया कुछ भी नहीं है . इस राज्य में उन्हें खारिज कर दिया जाएगा क्योंकि पूरे देश में उन्हें खारिज कर दिया गया है .’’ भाजपा के पास राज्य की 119 सदस्यीय विधानसभा में पांच विधायक हैं .