‘खेती पर गब्बर सिंह की मार, अन्नदाता को किया बेकार’-राहुल गांधी

नई दिल्ली : सवालों के वार में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक और सवाल किया. इस बार उन्होंने किसानों की समस्या उठाते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार को कटघरे में लाने की कोशिश की है. इस सवाल में उन्होंने फसल बीमा से लेकर कर्ज माफी और फसल के दामों का मुद्दा उठाया है. राहुल का यह प्रधानमंत्री से 9वां सवाल है. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट करके सवाल पूछा, ‘न की कर्ज माफी, न दिया फसल का सही दाम, मिली नहीं फसल बीमा राशि, न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम. खेती पर गब्बर सिंह की मार, छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार.’ इसी सवाल में राहुल आगे पूछते हैं, ‘PM साहब बतायें, खेडुत के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?’बता दें कि इससे पहले राहुल ने 7वें सवाल में मंहगाई का मुद्दा उठाते हुए केंद्र से सवाल पूछा था, लेकिन इस सवाल पर खुद राहुल घिर गए. सवाल में मंहगाई का जो ग्राफ दिया हुआ था, उसमें आंकड़े गलत दिए हुए थे. सोशल मीडिया में खिंचाई होती देख राहुल को गलती का एहसास हुआ और उन्होंने इस ट्वीट को हटाते हुए नए आंकड़ों के साथ फिर से सवाल ट्वीट किया. हालांकि उन्होंने गलती बताने के लिए बीजेपी के लिए शुक्रिया भी किया और कहा कि इनसान हूं और इनसानों से गलती होती रहती है. इस पर भी उन्होंने नरेंद्र मोदी को लपेटने की कोशिश करते हुए कहा कि वह नरेंद्र भाई नहीं हो जो गलतियों को सुधारें नहीं. इससे पहले वे अपने सवालों में शिक्षा, बेरोजगारी, उद्योग धंधे आदि की खस्ताहाल पर सवाल उठाए थे. राहुल ने इसके लिए एक अभियान ’22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब’ नाम से शुरू किया हुआ है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts