नई दिल्लीः कोरोना वायरस की वजह से ऑटोमोबाइल कंपनियों की बिक्री काफी प्रभावित हुई है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ा है। कंपनियां ग्राहकों को लुभाने और नुकसान की भरपाई के लिए नए-नए ऑफर्स देने में लगी हैं। अब होंडा अपनी बाइक और स्कूटर्स के लिए स्पेशल स्कीम लेकर आई है। ये स्कीम फाइनेंस पर या क्रेडिट कार्ड से फुल पेमेंट करके टू-व्हीलर खरीदने वाले ग्राहकों के लिए है। इसके तहत कंपनी आधी EMI, 95 पर्सेंट तक लोन और कैशबैक जैसे ऑफर दे रही है।
होंडा टू-व्हीलर खरीदने वालों के लिए ऑफर
फाइनेंस पर टू-व्हीलर खरीदने वाले ग्राहकों को ऑफर देने के लिए होंडा ने IDFC First और HDFC के साथ साझेदारी की है। इन दोनों बैंक से लोन लेकर होंडा की बाइक या स्कूटर खरीदने वाले ग्राहकों को शुरुआती तीन महीने सिर्फ आधी EMI देने का ऑफर मिल रहा है। इसके तहत 36 महीने तक के लिए लोन मिलेगा। वहीं, तीन महीने बाद ग्राहक को रेग्युलर EMI देनी होगी।
इसके अलावा ग्राहक इन बैंकों से होंडा के टू-व्हीलर खरीदने के लिए 95 पर्सेंट तक लोन ले सकता है। हालांकि 95 प्रतिशत तक लोन लेने के लिए कुछ मानक तय किए गए हैं, जिसे पूरा करने वाले ग्राहक ही इसका फायदा उठा सकते हैं।
क्रेडिट कार्ड से होंडा के बाइक-स्कूटर खरीदने पर क्या ऑफर?
क्रेडिट कार्ड के माध्यम से होंडा के टू-व्हीलर खरीदने पर कंपनी कैशबैक का ऑफर दे रही है। यह ऑफर SBI के क्रेडिट कार्ड पर है। अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके होंडा की बाइक या स्कूटर खरीदते हैं, तो 5 पर्सेंट कैशबैक मिलेगा। यह ऑफर देश भर में होंडा की कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर उपलब्ध है।
ऑफर इन बाइक और स्कूटर्स पर
होंडा ने कहा है कि यह स्कीम उसके उन सभी टू-वीलर्स पर है, जिन्हें भारत में बनाया गया है। इनमें होंडा ऐक्टिवा 6G, होंडा शाइन, SP 125, लिवो, CD 110 ड्रीम, ऐक्टिवा 125, डिओ और ग्राजिया जैसे टू-वीलर शामिल हैं।
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें