नई दि्ल्लीः हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी ने डांस कर जो पहचान बनाई वह किसी मिसाल से कम नहीं है। सपना जब मंच पर डांस करने आती हैं तो उनके चाहने वाले आपा खो बैठते हैं। आय दिन वह अपने वायरल गानों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सपना अब फिर लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं, जिसकी वजह अपने बच्चे को जन्म देना है। अचानक आई इस खबर से उनकेे फैन भी हैरान रह गए। दरअसल, सपना की शादी की जानकारी उनके निजी लोगों को छोड़ किसी को नहीं थी।
शादी की बात बाहर आने और मां बनने की खबर वायरल होने के बाद फैंस ने बधाई दी तो बहुत से लोगों ने विवादित पोस्ट भी कर डाली। पत्नी को इस तरह की बातें सुनाए जाने पर पति हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू फेसबुक लाइव आए और खूब खरी खोटी सुनाई। इस पर वीर साहू फिर से फेसबुक पेज पर लाइव आए और चुनौती देने वाले लोगों को खुला चैलेंज दे डाला। वीर साहू ने कहा कि मैंने उन्हें खरी खोटी सुनाई थी, जिन्होंने मेरे बच्चे को गाली दी, मेरे खानदान, मेरी पत्नी के बारे में गलत बोला। मैंने हरियाणा के बारे में कुछ गलत नहीं कहा।
कुछ लोग ऐसे हैं जो दूसरों के उकसाने पर पर मेरे खिलाफ साजिश कर रहे हैं। मैं ऐसे लोगों को खुली चुनौती देता हूं कि वे सोमवार 12 अक्टूबर को महम चौबीसी के चबूतरे पर आ जाएं। पता लग जाएगा कि किसमें कितना दम है। मेरे बालों को लेकर जो लोग कमेंट कर रहे थे अगर वो चबूतरे पर आए तो मैं लंबे बाल भी वहीं पर कटवा लूंगा।
वीर साहू के चैलेंज देने पर रोहतक के महम चौबीसी के चबूतरे पर पुलिस तैनात है। किसी तरह की गड़बड़ न हो जाए या दंगा या मारपीट न हो जाए। इसे लेकर पुलिस चौकन्नी है। वहीं, वीर साहू महम पहुंचे मगर वहां से सीधे ही गुजर गए। पुलिस ने कहा कि जब तक मामला शांत नहीं हो जाता तब तक हम बने रहेंगे।
चबूतरे पर पुलिस की तैनाती को देखते हुए सपना के पति वीर साहू चबूतरे पर नहीं गए। वो लाइव आए और उन्होंने कहा कि मैं किसी तरह का नियम नहीं तोड़ूंगा लेकिन जिस ने मुझे धमकी दी थी वो शाम तक महम कहीं भी मिल सकता है। वीर साहू इसके बाद दो बार और लाइव आए, जिसमें उनके साथ बहुत सारे लोग नजर और काफी गाडि़यां भी थी। महम की बाहरी साइड में जब इतनी गाडि़यां खड़ी होने की सूचना मिली तो पुलिस वहां के लिए रवाना हुई।
दिल्ली: #COVID19 को देखते नवरात्रि के लिए झंडेवालान मंदिर में खास तैयारियां की जा रही हैं। झंडेवालान मंदिर के ट्रस्टी रविंद्र गोयल ने बताया, "तीन लाइनों में भक्त आएंगे,उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन होगा। 65 वर्ष से अधिक या 10 वर्ष से कम उम्र के लोगों का प्रवेश नहीं होगा।" pic.twitter.com/hEejrqRi7E
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 13, 2020
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
आईडिया टीवी न्यूज़ :- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो लाइक करें