तेलंगाना (Telangana) में अब तक कोरोना (Coronavirus) के 1454 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 959 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है.
हैदराबाद. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण के मामलों में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में अब तक 90 हजार से अधिक लोग कोरोना (Corona) संक्रमित पाए गए हैं जबकि 2872 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के बढ़ते आंकड़े अभी लोगों को डरा ही रहे हैं कि हैदराबाद (Hyderabad) से आई एक खबर ने प्रशासन के होश उड़ा दिए हैं. बताया जाता है कि हैदराबाद के मदन्नापेट इलाके में एक ही अपार्टमेंट के कुल 25 लेागों में कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाया गया है. एक साथ इतने लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इलाके में कोरोना के और भी मरीज मिलने की संभावना बढ़ गई. यही कारण है कि अब इन लोगों के रिश्तेदारों की भी जांच तेज कर दी गई है.
ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (GHMC) के क्षेत्रीय आयुक्त अशोक सम्राट ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हैदाराबद के पुराने शहर के मदन्नापेट इलाके में एक ही अपार्टमेंट के 25 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और उनके संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है.
बताया जाता है कि अपार्टमेंट में रहने वाला एक शख्स प्राइमरी कॉन्ट्रैक्ट है. खबर है कि अपॉर्टमेंट के अंदर एक बर्थडे पार्टी मनाई गई थी, जिसमें ये सभी लोग इकट्ठा हुए थे. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि क्या सभी को संक्रमण पार्टी के दौरान ही हुआ है या नहीं. बता दें कि तेलंगाना में अब तक कोरोना के 1454 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 959 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है. तेलंगाना में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 34 लोगों की जान जा चुकी है.
पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4987 नए मामले सामने आए
भारत में कोरोना वायरस अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 4987 नये मामले आए हैं और 120 मरीजों की जान गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना के 90,927 केस आ चुके हैं. इनमें 53946 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक देशभर में 2872 मरीजों की जान जा चुकी है. राहत की बात ये है कि 34108 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे हैं.
पसंद आया तो—— कमेंट्स बॉक्स में अपने सुझाव व् कमेंट्स जुरूर करे और शेयर करें
Idea TV News:- से जुड़े ताजा अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें