खेमचंद:-प्रधानमंत्री से मिलना मेरा सौभाग्य,1100 KM साइकिल,चलाकर मोदी से मिले

प्रधानमंत्री से मिलना मेरा सौभाग्य था. सच कहूं तो कभी सोचा भी नहीं था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ऐसे मुलाकात होगी. यह कहना है गुजरात अमरेली से साइकिल यात्रा कर कर दिल्ली पहुंचे 61 वर्षीय खेमचंद चांद राणी का. गुजरात अमरेली के रहने वाले खेमचंद चांद राणी ने News18 से खास बातचीत में बताया कि लोकसभा चुनावों में बीजेपी की बंपर जीत के बाद पीएम मोदी से मिलने आए हैं. उन्होंने बताया कि लोकसभा 2019 के चुनावों से पहले प्रण लिया था कि अगर बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करती है तो वह अमरेली से दिल्ली तक साइकिल यात्रा पर आएंगे.

खेमचंद और पीएम मुलाकात से हुए खुश

खेमचंद ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब मुलाकात हुई तो पीएम उनसे मिलकर बेहद खुश नजर आए और मेरे लिए पीएम से मिलना एक सपने के बराबर था . उन्होंने बताया अमरेली से दिल्ली तक अपनी यात्रा 17 दिनों में पूरी की है और 1170 किलोमीटर की यात्रा की. 16 जून को यह यात्रा शुरू की थी और 1 जुलाई को दिल्ली पहुंच गए. उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान वह जगह जगह पर जहां भी पहुंचे लोगों ने उन्हें पूरा सहयोग किया और लोगों ने कहा कि आप पीएम से मिलने जा रहे हैं ऐसे में लोगों ने उनकी मदद भी की. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि परिवार का पूरा सहयोग था इसीलिए वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर पाए.

अमित शाह से भी होगी मुलाकात

पीएम मोदी के बाद खेमंचद गृहमंत्री और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह से भी मिलेंगे. फिलहाल गृहमंत्री गुजरात में है और एक दिन बाद उनसे भी मुलाकात का कार्यक्रम है.

इस कारण मोदी के मुरीद हुए खेमचंद
उन्‍होंने बताया कि उनके परिवार में दो बेटे हैं और बेकरी का वो काम करते हैं और वह लंबे समय से जन संघ से जुड़े हुए हैं. खेमंचद ने यह भी कहा कि 2024 में भी मोदी की ही सरकार बनेगी. वह मोदी जी से बेहद प्रभावित हैं, क्‍योंकि उनकी सबका साथ सबका विकास की जो विचारधारा है वह सबको अपनी और जोड़ती है. खेमचंद ने मुस्कुराते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है.

जबकि उन्‍होंने पीएम मोदी के ट्वीट को भी अपने बेहद खास बताया है. उन्‍होंने कहा, ‘कभी सोचा भी नहीं था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी फोटो को ट्वीट करेंगे मेरे लिए यह बेहद यादगार पल है.’

 

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts