100.50 रुपये सस्ता-नॉन सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर

बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के बाजार मूल्य में कमी आने के बाद घरेलू उपभोक्ताओं को एक जुलाई से इसके लिए 737.50 रुपये के बजाय 637 रुपये का भुगतान करना होगा.

नई दिल्लीः बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर का दाम 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर घट गया है. एक जुलाई से दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल का सिलेंडर 637 रुपये में उपलब्ध होगा. तेल कंपनियों ने यह जानकारी दी है.

बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर के बाजार मूल्य में कमी आने के बाद घरेलू उपभोक्ताओं को एक जुलाई से इसके लिए 737.50 रुपये के बजाय 637 रुपये का भुगतान करना होगा.

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की रविवार को जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम घटने और डॉलर-रुपया विनिमय दर में आये बदलाव के प्रभाव स्वरूप एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) के दाम में कमी आई है. नई दर एक जुलाई से प्रभावी होगी.

सब्सिडी वाला सिलेंडर इतने का मिलेगा
सब्सिडीयुक्त रसोई गैस सिलेंडर के लिये उपभोक्ताओं को रिफिल लेते समय बाजार मूल्य पर भुगतान करना होता है. उसके बाद सब्सिडी राशि उपभोक्ता के बैंक खाते में डाल दी जाती है. उपभोक्ताओं को एक साल में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते हैं. एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में आई ताजा गिरावट के बाद उपभोक्ता को 142.65 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी राशि मिलने पर जुलाई 2019 में सिलेंडर की प्रभावी दर 494.35 रुपये बैठेगी.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts