हार की पूरी संभावना के बावजूद कांग्रेस अपने शेष 69 विधायकों को एक साथ उत्तर गुजरात के एक रिसॉर्ट में ले गयी है ताकि उसे क्रॉस वोटिंग जैसी शर्मनाक स्थिति न झेलनी पड़े.
गांधीनगर: केंद्रीय मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण खाली हुई गुजरात कोटे की राज्यसभा की दो सीटों पर आज उपचुनाव होगा. मतदान सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 4 बजे तक होगा. 5 बजे से मतगणना होगी और इसके बाद नतीजे भी घोषित कर दिये जायेंगे. गुजरात विधानसभा के अंकगणित को देखते हुए सत्तारूढ़ बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों वर्तमान विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रदेश ओबीसी मोर्चा के नेता जुगलजी ठाकोर की जीत पक्की मानी जा रही है.
कुल 175 विधायक ही मतदान कर सकेंगे
हार की पूरी संभावना के बावजूद 69 विधायकों को रिसॉर्ट में ले गई कांग्रेस
कांग्रेस के पास 71 विधायक हैं जिनमें से दो अल्पेश ठाकोर और धवल झाला ने बगावती तेवर अपना रखा है. हार की पूरी संभावना के बावजूद कांग्रेस अपने शेष 69 विधायकों को एक साथ उत्तर गुजरात के एक रिसॉर्ट में ले गयी है ताकि उसे क्रॉस वोटिंग जैसी शर्मनाक स्थिति न झेलनी पड़े.
चुनाव प्रक्रिया में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट का इंकार
गौरतलब है कि पार्टी ने दोनों सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराने (यानी दोनों सीटों के लिए एक विधायक को अलग-अलग वोट देने की छूट होने) को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी पर अदालत ने फिलहाल चुनाव प्रक्रिया में दखल देने से इंकार कर दिया है. पार्टी ने गौरव पंडया और पूर्व मंत्री चंद्रिकाबेन चूड़ास्मा को प्रत्याशी बनाया है. बाकी विधायकों में से एक निर्दलीय, एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और दो भारतीय ट्राइबल पार्टी के हैं.