यूपी : दरोगा के फार्म हाउस से मिला अवैध हथियारों का जखीरा

यूपी के संभल में युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप करने और हेड कॉन्स्टेबल की हत्या की साजिश रचने के आरोप में जेल गए दरोगा देवेंद्र यादव के फार्म हाउस पर छापेमारी की गई. इस दौरान वहां से हथियारों का जखीरा मिला है. इतना ही नहीं थाने से गायब हुई कई गाड़ियां बरामद की गई हैं. इसी के साथ ही अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक, मई 2013 से अप्रैल 2016 तक हयातनगर थाने में तैनात रहे अलीगढ़ जिले के निवासी दरोगा देवेंद्र यादव को हयातनगर पुलिस ने छात्र नेता युवती को बंधक बनाकर गैंगरेप करने, हेड कॉन्स्टेबल नवरत्न सिंह की सुपारी देने और सरकारी पिस्टल सहित 28 गाड़ियों गायब करने के मामले में तीन दिन पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.

बीती रात पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली कि हयातनगर थाना इलाके के ही गांव शकरपुर में देवेंद्र यादव दरोगा का फार्म हाउस है. अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे के निर्देश पर पुलिस ने दरोगा के फार्म हाउस पर छापेमारी की तो ईटों के ढेर के नीचे 7 तमंचे, 19 कारतूस, 1 सरकारी पिस्टल की मैगजीन सहित थाने से गायब चार गाड़ियां बरामद हुई हैं.

मौके से हथियारों का जखीरा बरामद होने के बाद पुलिस ने सबकुछ अपने कब्जे में ले लिया है. अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे का कहना है कि देवेंद्र यादव माल खाने का हेड रहा है. मालखाने से पहले भी दो पिस्टल गायब थे. इस संबंध में उस पर पहले ही केस चल रहे थे. पुलिस द्वारा सभी सामान को बरामद करने के बाद कानूनी कार्यवाही की जा रही है.

    ssss

    Leave a Comment

    Related posts