विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं.
नई दिल्ली: बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. विराट ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में यह कारनामा किया. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा. विराट मौजूदा विश्व कप में इस मैच से पहले तीन अर्धशतक लगा चुके हैं.
विराट कोहली जब इस मैच में उतरे तो वे 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने से महज 37 रन दूर थे. विराट को ये 37 रन बनाने के लिए करीब सवा घंटे बैटिंग करनी पड़ी. उन्होंने 46 गेंदों पर 37 रन बनाए. विराट कोहली ने 417 पारियों (131 टेस्ट, 224 वनडे और 62 टी20) में 20 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है.
इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का सबसे तेजी से 20 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इन दोनों ने ही 453-453 पारियों में 20 हजार रन पूरे किए थे.
विराट कोहली 20 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले दुनिया के 12वें बल्लेबाज हैं. भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (34357) और राहुल द्रविड़ (24208) ऐसा कर चुके हैं. दुनिया के अन्य बल्लेबाजों में कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, महेला जयवर्धने, जैक कैलिस, ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या, शिवनारायण चंद्रपॉल, इंजमाम उल हक और एबी डिविलियर्स शामिल हैं.